परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बुधवार, 30 अगस्त 2023

अब स्कूलों में प्रवेश के लिए आयु की गणना 31 मार्च के बजाय 31 जुलाई से होगी

 

अब स्कूलों में प्रवेश के लिए आयु की गणना 31 मार्च के बजाय 31 जुलाई से होगी

बीकानेर. अब स्कूलों में बच्चों के प्रवेश की आयु की गणना 31 मार्च से नहीं होकर 31 जुलाई या प्रवेश की तिथि बढ़ने तक की जाएगी। दरअसल स्कूलों में पहली कक्षा में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 5 वर्ष की गणना 31 मार्च को आधार मानकर की जाती थी। इससे 31 जुलाई तक 5 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले बच्चों को 31 मार्च को निर्धारित आयु नहीं होने के कारण शाला दर्पण पोर्टल पर प्रवेश नहीं मिल पा रहा था, जबकि स्कूलों में प्रवेश जुलाई तक होते हैं। पत्रिका ने 10 जुलाई को चहकते हुए स्कूल पहुंचने वाले नौनिहालों का फीका पड़ रहा उत्साह शीर्षक से खबर प्रकाशित कर सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित किया था। 



शिक्षक संगठन भी सरकार से इस विसंगति को दूर करने की मांग कर रहे थे। सरकार ने अब इसके आदेश जारी कर दिए है। शिक्षा ग्रुप 5 के सहायक शासन सचिव विजय सिंह की ओर से जारी आदेशों में शैक्षिक सत्र 23-24 में प्रवेश के लिए आयु गणना 31 मार्च के स्थान पर 31 जुलाई तथा प्रवेश तिथि बढ़ाए जाने पर आयु की गणना प्रवेश के लिए निर्धारित अंतिम तिथि तक करने के निर्देश दिए हैं। अब शाला दर्पण पोर्टल पर इन आदेशों के अनुसार संशोधन करके बच्चों के प्रवेश हो सकेंगे।


अब स्कूलों में प्रवेश के लिए आयु की गणना 31 मार्च के बजाय 31 जुलाई से होगी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें