परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

मंगलवार, 1 अगस्त 2023

अगली कक्षा में पढ़ा रहे, लेकिन क्रमोन्नति देना भूल गए गुरुजी



 अगली कक्षा में पढ़ा रहे, लेकिन क्रमोन्नति देना भूल गए गुरुजी

बीकानेर. सरकारी स्कूलों के संस्था प्रधान अपनी जिम्मेदारी निभाने में इतने लापरवाह हैं कि प्रदेश के करीब पौने दो लाख विद्यार्थियों को शाला दर्पण पोर्टल पर क्रमोन्नत ही नहीं किया है। अब इन संस्था प्रधानों को चेतावनी दी गई है कि अगर एक अगस्त तक इन्हें क्रमोन्नत नहीं किया गया, तो सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें।गौरतलब है कि परीक्षा परिणाम जारी हुए ढाई माह बीत चुके हैं। उत्तीर्ण विद्यार्थी नए शिक्षा सत्र में आगामी कक्षा में बैठने शुरू हो गए। उनका नाम भी आगामी कक्षा के उपस्थिति रजिस्टर में लिख दिया गया, लेकिन संस्था प्रधान शाला दर्पण पोर्टल पर क्रमोन्नत करना भूल गए। इस लापरवाही को माध्यमिक शिक्षा के उप निदेशक (प्रशासन) ने गंभीरता से लिया है। जानकारी के मुताबिक, ऐसे विद्यार्थियों की संख्या 178312 है, जिन्हें आगामी कक्षा में क्रमोन्नत नहीं किया गया है।


किस जिले में कितने

अजमेर 5339, अलवर 7031, बांसवाड़ा 9961, बारां 3892, बाड़मेर 11066, भरतपुर 6311, बीकानेर 6381, बूंदी 2957, चितौड़गढ़ 5010, चूरू 4961, दौसा 3127, धौलपुर 5820, डूंगरपुर 6081, श्रीगंगानगर 3657, हनुमानगढ़ 3516, जयपुर 8798, जैसलमेर 3040, जालौर 5688, झालावाड़ 3559, झुंझुनूं 2391, जोधपुर 7396, करौली 4414, कोटा 3258, नागौर 5597, पाली 5239, प्रतापगढ़ 4901, राजसमंद 3652, सवाई माधोपुर 3856, सीकर 3969, सिरोही 3131, टौंक 3228, उदयपुर 15765।


अगली कक्षा में पढ़ा रहे, लेकिन क्रमोन्नति देना भूल गए गुरुजी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें