परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

सोमवार, 7 अगस्त 2023

अब अंत: जनपदीय स्थानांतरण में आवेदन करने हेतु केवल यह ही होंगे पात्र


 अब अंत: जनपदीय स्थानांतरण में आवेदन करने हेतु केवल यह ही होंगे पात्र


केस १ 

ये उनके लिए है जिन्होंने अपने आवेदन को रीसेट कराने का प्रत्यावेदन दिया और BSA स्तर से रीसेट कर दिया गया है। अब नए रजिस्ट्रेशन वही कर सकते हैं जिन्होंने 12.07.2023 तक आवेदन किया है।_  उल्लिखित है कि अद्यतन BSA Login पर रीसेट की सुविधा उपलब्ध नहीं हुई है, इसलिए अभी पुनः आवेदन संभव नहीं होगा, क्योंकि मानव सम्पदा आई डी डालने पर पुराना रजिस्ट्रेशन ही खुलेगा।_



केस २ 

 IntraMutual Portal ऐसे शिक्षकों के लिए भी Active हुआ है जिन्होंने अब तक मानव सम्पदा पोर्टल पर त्रुटि के कारण अद्यतन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाया है, लेकिन इसके लिए प्रत्यावेदन देना ही होगा, उसके पश्चात BSA द्वारा मानव सम्पदा पोर्टल पर त्रुटिपूर्ण विवरण को सही करने पश्चात ही रजिस्ट्रेशन करना Allow होगा, ऐसा नहीं है कि बिना किसी त्रुटि के भी नया रजिस्ट्रेशन कर दिया जाए।_

अब अंत: जनपदीय स्थानांतरण में आवेदन करने हेतु केवल यह ही होंगे पात्र Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें