परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

रविवार, 20 अगस्त 2023

ग्राम पंचायत नयागांव के पानतलाई का मामला गांवों की खस्ताहाल सड़कें सरकारी साइकिल की चाल पर ब्रेक


 ग्राम पंचायत नयागांव के पानतलाई का मामला गांवों की खस्ताहाल सड़कें  सरकारी साइकिल की चाल पर ब्रेक

डूंगरपुर कोकापुर. बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने व स्कूल जाने के लिए राज्य सरकार की ओर से साइकिल का तोहफा तो दे दिया, लेकिन गांवों की खस्ताहाल सड़कों ने साइकिल की चाल पर ब्रेक लगा दिया। साइकिलें घर पर खराब हो रही हैं और बालिकाएं पैदल स्कूल जा रही है। ग्राम पंचायत नयागांव के पानतराई में पक्की सड़क नहीं होने के कारण साइकिल होने के बाद भी बालिकाओं को ढाई किलोमीटर तक स्कूल पैदल ही जाना पड़ रहा है। मूकडिया फला, धोला का भील, मूंडेला फला के हालात भी ऐसे ही है जहां स्कूल जाने वाले बच्चे परेशानी झेल रहे है।


 छात्रा पायल और ईटली ने बताया कि सरकार ने छात्राओं को साइकिल तो दी, लेकिन स्कूल मार्ग उबड़-खाबड़ होने से इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। पैदल ही स्कूल जाना पड़ता है। साइकिल घर पर खराब हो रही है। ग्रामीणों के अनुसार पानतलाई के लोगों को छोटे मोटे काम के लिए ओड आना जाना पडता है, यह रास्ता खस्ताहाल है। इसके अलावा इस मार्ग पर वाहन भी उपलब्ध नहीं होते है। ओड गांव सागवाडा वाया आसपुर उदयपुर सडक से जुडा होने से वाहन की उपलब्धता आसानी से हो जाती है, लेकिन पानतलाई से ओड तक का सफर जोखिमभरा है। पानतलाई सडक बनने से ओड, कोकापुर, पादरा,टिटूवा, मोवाई, नौगामा,भासोर सहित कई गांवों के लोगों को फायदा होगा। सड़क से जुड़ी समस्या का समाधान नहीं होने से ग्राम पंचायत नयागांव, ओड, सामलिया व वरसिंगपुर के ग्रामीणों में रोष है।




ग्राम पंचायत नयागांव के पानतलाई का मामला गांवों की खस्ताहाल सड़कें सरकारी साइकिल की चाल पर ब्रेक Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें