परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शुक्रवार, 18 अगस्त 2023

अंग्रेजी स्कूलों में चयन के लिए हुई परीक्षा का परिणाम जारी



 अंग्रेजी स्कूलों में चयन के लिए हुई परीक्षा का परिणाम जारी

बीकानेर. राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षकों के पदस्थापन के लिए गत दिनों आयोजित की गई चयन परीक्षा का परिणाम गुरुवार को जारी किया है। यह परीक्षा दस अगस्त को प्रदेश के 175 केन्द्रों पर आयोजित की गई थी। पंजीयक राम स्वरूप जांगिड़ ने बताया कि परीक्षा परिणाम शाला दर्पण पोर्टल पर स्वयं की स्टाफ लॉगिंग आइडी पर देख सकते हैं। इस परीक्षा में शिक्षकों के पदों के लिए 47025 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 31896 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। प्राचार्य पद के लिए ली गई परीक्षा में 1321 पंजीकृत थे, इसमें से 798 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।


यह रहा परिणाम

श्रेणी---- ------पंजीकृत ----उपस्थित---- चयनित

अध्यापक वर्ग -47025 ------31896 -----15128

प्राचार्य ---------1321--------- 798------ 456

अंग्रेजी स्कूलों में चयन के लिए हुई परीक्षा का परिणाम जारी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें