परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बुधवार, 30 अगस्त 2023

बीएलओ शिक्षकों ने घेरा एसडीएम धोद को


 बीएलओ शिक्षकों ने घेरा एसडीएम धोद को

सीकर. राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के बैनर तले धोद ब्लॉक के शिक्षकों ने मंगलवार रात धोद एसडीएम का घेराव किया। इस दौरान शिक्षकों ने किसी भी सूरत में गैर शैक्षणिक कार्य नहीं करने का निर्णय लिया। धोद ब्लॉक मंत्री कमल सेवदा ने बताया कि सबसे पहले तीन बार प्रशिक्षण का बहिष्कार किया गया। धोद एसडीएम ने बीएलओ को नोटिस दिया था। नोटिस का जवाब देने के लिए और धोद के सभी बीएलओ शिक्षक एसडीएम कार्यालय में उपस्थित हुए थे। दोपहर दो बजे से धोद एसडीएम के नहीं मिलने पर बीएलओ साथी लगातार का घेराव कर नारेबाजी की। एसडीएम कार्यालय पर रात आठ बजे घेराव किया। 



रात आठ बजे तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी के नहीं आने पर एसडीएम कार्यालय के बाहर नोटिस के जवाब चस्पा किए गए। इस मौके पर राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के जिलाध्यक्ष विनोद पूनिया ने सार्वजनिक शिक्षा को बचाने के लिए बीएलओ सहित शिक्षकों से कोई भी गैर शैक्षणिक कार्य नहीं करने की अपील की। बीएलओ ने भी सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया कि किसी भी सूरत में बीएलओ कार्य नहीं करेंगे। इस दौरान धोद उपशाखा अध्यक्ष मघाराम बुरड़क, नोलाराम जाखड़, पोखरमल बुरडक, सुभाष ढाका, श्रवण थालौड़, मुकेश बिजारणियां, कुलदीप कविया, जगदीश मलिंडा, रामस्वरूप आर्य, इंद्रपाल फगेड़िया सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।


बीएलओ शिक्षकों ने घेरा एसडीएम धोद को Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें