परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बुधवार, 30 अगस्त 2023

‘विद्यालय में शैक्षिक वातावरण बनाएं’


 ‘विद्यालय में शैक्षिक वातावरण बनाएं’

धौलपुर. राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम की प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देश पर मंगलवार को शैक्षिक एवं व्यावसायिक दक्षता उन्नयन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें सबसे पहले मां शारदे के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम को शुरू हुआ। प्रशिक्षण शिविर में शिक्षक संघ सियाराम के प्रदेश मंत्री महेश चंद्र त्यागी व जिलाध्यक्ष विजय सिंह गोस्वामी ने शैक्षिक एवं व्यवसायिक दक्षता प्रशिक्षण शिविर में बताया कि जिले की समस्त उप शाखाओं से शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। जिसके बाद प्रशिक्षण शिविर में विस्तार से चर्चा की गई।



 जिसमे प्रत्येक शिक्षक को विद्यालय में शैक्षिक वातावरण बनाने के लिए स्वयं होमवर्क करके कक्षा में जाना चाहिए। जिससे प्रत्येक शिक्षक अपने शिक्षण को प्रभावी रूप से बच्चों को अधिगम करा सकते है। विजय सिंह ने विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण हम सभी किस तरह कर सकते है। इस पर कई जानकारी दी। शिक्षक को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि स्वयं के प्रति हमारा क्या दायित्व होता है तथा छात्र-छात्राओं के प्रति हमारा क्या दायित्व है। इस मौके पर अशोक पाराशरए बदन सिंह मीणा, रामनिवास मीणा, भगवान दास शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

‘विद्यालय में शैक्षिक वातावरण बनाएं’ Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें