परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

गुरुवार, 17 अगस्त 2023

उच्च शिक्षा के शिक्षकों की लंबित समस्याओं को लेकर वार्ता, समाधान का मिला आश्वासन

 




उच्च शिक्षा के शिक्षकों की लंबित समस्याओं को लेकर वार्ता, समाधान का मिला आश्वासन

बाड़मेर . यूजीसी रेगुलेशन 2018 की विसंगति निवारण समिति की रिपोर्ट जारी करने, कॅरियर एडवांस मेंट योजना को लेकर यूजीसी रेगुलेशन 2010 के विकल्प एवं रिफ्रेशर तथा ओरियंटेशन कोर्स की छूट 31 दिसंबर 2023 तक बढ़ाने जैसी उच्च शिक्षा के शिक्षकों की लंबित समस्याओं के समाधान को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार के साथ अखिल भारतीय राष्ट्रीय शिक्षा शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता हुई।


एसीआरएसएम के विभाग सह संयोजक एवं स्थानीय एमबीसी राजकीय कन्या महाविद्यालय बाड़मेर के सहायक आचार्य मांगीलाल जैन ने बताया कि इन मांगों को पूरा करने की महासंघ लंबे समय से केंद्र सरकार व यूजीसी से मांग कर रहा था। अब केन्द्रीय मंत्री ने मांगें पूरा करने का आश्वासन दिया है। जैन ने बताया कि वार्ता में सभी स्तर के शिक्षकों की समस्याओं से संबंधित प्रमुख विषयों में पुरानी पेंशन योजना लागू करने, सातवें वेतनमान की सिफारिशों को संपूर्ण देश में समान रूप से लागू करने, शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति सुनिश्चित करने, सेवानिवृत्ति आयु एक समान रूप से 65 वर्ष करने, शिक्षकों को अशैक्षणिक कार्य से मुक्त करने, आधारभूत ढांचे के लिए पर्याप्त वित्तपोषण करने, शिक्षकों की समयबद्ध पदोन्नति सुनिश्चित करने आदि मुद्दों पर चर्चा हुई।

उच्च शिक्षा के शिक्षकों की लंबित समस्याओं को लेकर वार्ता, समाधान का मिला आश्वासन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें