परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शुक्रवार, 18 अगस्त 2023

CBSE: 12वीं क्लास में नहीं होगा सब्जेक्ट चेंज, सीबीएसई ने 10वीं 12वीं एग्जाम 2024 के लिए जारी कीं गाइडलाइंस



CBSE: 12वीं क्लास में नहीं होगा सब्जेक्ट चेंज, सीबीएसई ने 10वीं 12वीं एग्जाम 2024 के लिए जारी कीं गाइडलाइंस

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं। सीबीएसई ने कहा है कि स्टूडेंट्स जो सब्जेक्ट 11वीं में पढ़ेंगे, वो ही विषय उन्हें 12वीं में भी पढ़ने होंगे। 12वीं में स्टूडेंट्स का सब्जेक्ट चेंज नहीं किया जाएगा। सीबीएसई ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर कहा है कि वो स्टूडेंट्स की सही फोटों और डिटेल्स भरें। सीबीएसई के अनुसार फरवरी के दूसरे सप्ताह से दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा आयोजित होगी। इसके लिए बोर्ड ने पहले ही स्कूलों को सूचित कर दिया है। पहले उन विषयों की परीक्षा ली जाएगी जिसमें छात्रों की संख्या कम होगी। मुख्य विषयों की परीक्षा 20 फरवरी से अप्रैल के पहले सप्ताह तक होगी।


इसके अलावा यह भी कहा गया है कि अगर कोई स्टूडेंट  एडिशनल और एकस्ट्रा विषय लेना चाहता है, तो वह नौवीं या ग्यारवीं कक्षा में रजिस्ट्रेशन के समय लें। 12वीं और 10वीं में स्टूडेंट्स को एडिशनल विषय नहीं दिया जाएगा। अब एक जनवरी 2024 तक स्कूल में 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य है।बोर्ड के अनुसार क्षेत्रीय कार्यालय के पास छात्रों की सूची आने के बाद यह निर्णय लिया जाएगा कि कम उपस्थिति वाले छात्रों को परीक्षा देने दिया जाए या नहीं। इसका अंतिम निर्णय बोर्ड लेगा। बोर्ड की अनुमति के बाद ही छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हो पायेंगे। 


CBSE: 12वीं क्लास में नहीं होगा सब्जेक्ट चेंज, सीबीएसई ने 10वीं 12वीं एग्जाम 2024 के लिए जारी कीं गाइडलाइंस Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें