15 हजार स्कूलों को मिलेगी 4 टीबी हार्ड ड्राइव
बीकानेर. राज्य के उच्च माध्यमिक स्कूलों में मिशन स्टार्ट योजना के तहत ई कक्षाओं के संचालन के लिए शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है। इसके लिए राज्य के 15 हजार 70 स्कूलों में अगले तीन दिनों में 4 टीबी क्षमता की हार्ड ड्राइव और ई कंटेट सामग्री एक निजी फर्म के माध्यम से पहुंचेगी। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने सभी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को यह हार्ड ड्राइव और ई कंटेंट सामग्री जिला मुख्यालय पर प्राप्त होते ही तीन दिनों में अपने अधीनस्थ स्कूलों में पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
मिशन स्टार्ट के तहत कक्षा नवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को स्मार्ट टीवी से शिक्षण कराने के निर्देश शिक्षा सचिव नवीन जैन ने अपनी वीडियो क्रांफ्रेस में दिए हैं। संस्था प्रधानों को समय विभाग चक्र निर्धारित कर शाला दर्पण पर अपलोड करने के निर्देश भी दिए गए हैं। इसके तहत शिक्षकों के पद रिक्त होने या विषयाध्यापक के अवकाश पर रहने पर विद्यार्थियों को मिशन स्टार्ट के तहत ई-कंटेंट के जरिए शिक्षण कराना होगा।

0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें