राज्य के 15 स्कूलों में पूरे वर्ष चलेंगे खेलकूद प्रशिक्षण
बीकानेर. खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य के 15 स्कूलों में पूरे साल खेल प्रशिक्षण चलेंगे। इसके लिए इन स्कूलों में दो-दो शारीरिक शिक्षकों के पद भी स्वीकृत कर दिए गए हैं।राज्य के जिन 15 स्कूलों में ये प्रशिक्षण केंद्र स्वीकृत किए गए हैं, उनमें 5 जोधपुर जिले में, पांच-पांच बीकानेर तथा भरतपुर जिले में खोले गए हैं। इन सभी में छात्र तथा छात्राओं को विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिस केंद्र पर जो खेल स्वीकृत किया गया है, छात्र-छात्राओं को उसी खेल का प्रशिक्षण मिलेगा।
बीकानेर में यह
बीकानेर जिले के एमएम स्कूल में वेट लिफ्टिंग (छात्र वर्ग) का प्रशिक्षण मिलेगा। राउमावि श्रीरामसर में बैडमिंटन छात्र-छात्रा वर्ग को, राउमावि मुक्ताप्रसाद में छात्र वर्ग को तीरंदाजी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय दयानंद मार्ग लेडी एल्गिन में छात्राओं को जिम्नास्टिक का और रासुमावी करमीसर में छात्र व छात्राओं को साइकिलिंग का प्रशिक्षण पूरे साल मिलेगा। इन खेलों के इच्छुक खिलाड़ी इन प्रशिक्षण केंद्र पर वर्ष पर्यन्त प्रशिक्षण ले सकेंगे।
इसी तरह जोधपुर के पूंजला स्कूल में फुटबॉल, बालिका महामंदिर में हैंडबॉल, बालिका किसान कन्या में बैडमिंटन, चैनपुरा जोधपुर में तैराकी तथा बालिका बिजवाड़िया में खिलाड़ी सॉफ्टबॉल का प्रशिक्षण ले सकेंगे। भरतपुर जिले में जिन 5 स्कूलों में खेल प्रशिक्षण केंद्र खोले गए हैं, उनमें राउमावि सतवाड़ी पहाड़ी भरतपुर में क्रिकेट (छात्रा वर्ग) ,पीपलखेड़ा में खोखो , राउमावि जोतरुहल्ला पहाड़ी में टेबल टेनिस, तथा सिनसिनी में कबड्डी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन सभी स्कूलों में छात्रों को इन खेलों का प्रशिक्षण मिलेगा।

0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें