परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बुधवार, 27 सितंबर 2023

शैक्षिक क्षेत्र में ऎतिहासिक कार्य हुए, 2019 से पहले जहां तीन महाविद्यालय थे आज 11 है, वही 27 सीनियर विद्यालय थे, वर्तमान में 93 हो गए हैं, दौसा नगरी अब शैक्षिक हब बनने जा रही है---मुरारी लाल मीणा



 शैक्षिक क्षेत्र में ऎतिहासिक कार्य हुए, 2019 से पहले जहां तीन महाविद्यालय थे आज 11 है, वही 27 सीनियर विद्यालय थे, वर्तमान में 93 हो गए हैं, दौसा नगरी अब शैक्षिक हब बनने जा रही है---मुरारी लाल मीणा


दौसा, 27 सितम्बर। श्री रामकरण जोशी विद्यालय में बुधवार को दौसा विधानसभा क्षेत्र की नवीन, क्रमोन्नत व महात्मा गांधी में रूपांतरित 40 विद्यालयों का लोकार्पण कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संयोजक वेदव्यास मीणा ने बताया कि ढोल नगाड़ों के साथ मंत्री मीणा का विद्यालय में स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में सरपंच, उपसरपंच, पंचायत समिति सदस्य ,जिला परिषद सदस्य , अभिभावक, शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं समारोह में उपस्थित थे। लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा ने कहा कि मेरा मानना है कि क्षेत्र में शिक्षा ही विकास की वाहक है, जहां पर शैक्षिक जागृति होगी, उस समाज व क्षेत्र में जहां सामाजिक सद्भाव बना रहेगा वहीं र्आथिक उन्नति अच्छी होगी। 


दौसा विधानसभा क्षेत्र की 80 प्रतिशत जनसंख्या कृषि पर आधारित है। कृषक का परिवार  मध्यम वर्गीय परिवार होता है। उसके बच्चों को स्थानीय स्तर पर ही अच्छी शिक्षा मिल,े इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर जहां सीनियर विद्यालय खोले गए हैं, वहीं अंग्रेजी माध्यम विद्यालय भी पड़े पैमाने पर खोले गए हैं। सभी ब्लॉक स्तर पर महाविद्यालय खोल दिए गए हैं। अब छात्र-छात्राओं को उच्च अध्ययन हेतु दुरस्थ नहीं जाना होगा।


 मंत्री मीणा ने कहा कि दौसा नगरी शैक्षिक हब बनने जा रही है, लेकिन अब आप लोगों का सहयोग आवश्यक है, निरंतर विकास के लिए जनप्रतिनिधि की अहम भूमिका होती है,उम्मीद से ज्यादा विकास कार्य क्षेत्र में कराए हैं । उन्होने विश्वास जताया कि आपका आशीर्वाद मुझे पुनः मिलेगा,तो मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि क्षेत्र में और चहूमुखी विकास हो इसके लिए मैं दृढ़ संकल्पित हूं।


समारोह में नगर परिषद सभापति श्रीमती ममता चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक)  घनश्याम मीणा, प्रधान दौसा प्रहलाद मीणा, प्रधान नांगल राजावतान दिनेश बारवाल, उप प्रधान नांगल राजावतान जयंत मीणा, ब्लॉक अध्यक्ष दौसा हेमराज अवाना, जिला उपाध्यक्ष  घनश्याम शर्मा, जिला महिला अध्यक्ष श्रीमती रुक्मणी गुप्ता, जिला प्रवक्ता मुकेश राणा, मंडल अध्यक्ष  दौसा जगदीश मीणा, एपीसी समसा रंगलाल मीणा, सीबीओ लबाण भगवती प्रसाद मीणा, सीबीईओ दौसा रामनारायण मीणा, सीबीईओ नागल राजावतान सत्यनारायण मीणा, नरेंद्र जैमन समाजसेवी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक साक्षरता समन्वयक अभय सक्सैना व प्राध्यापक ललित गुप्ता ने किया।


Virtual Exhibition (2020)Virtual Exhibition (2020)Virtual Exhibition (2020)


शैक्षिक क्षेत्र में ऎतिहासिक कार्य हुए, 2019 से पहले जहां तीन महाविद्यालय थे आज 11 है, वही 27 सीनियर विद्यालय थे, वर्तमान में 93 हो गए हैं, दौसा नगरी अब शैक्षिक हब बनने जा रही है---मुरारी लाल मीणा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें