परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शनिवार, 16 सितंबर 2023

72825 शिक्षक भर्ती के समय के एक मशहूर शायर हुए हैं M.P. Singh उन्होंने कहा था "न झंडी न सीटी फ़र्ज़ी के टीटी": हिमांशु राणा

 72825 शिक्षक भर्ती के समय के एक मशहूर शायर हुए हैं M.P. Singh उन्होंने कहा था "न झंडी न सीटी फ़र्ज़ी के टीटी": हिमांशु राणा


72825 शिक्षक भर्ती के समय के एक मशहूर शायर हुए हैं M.P. Singh उन्होंने कहा था "न झंडी न सीटी फ़र्ज़ी के टीटी" ये बात इसलिए कही कि कल आकाश पटेल वाली याचिका को आरक्षण वाले मुद्दे में कनेक्ट करवाने के लिए शिक्षा मित्र और तमाम BTC जस्टिस चौधरी की कोर्ट में मार किए हुए थे तभी वहाँ BEd की तरफ़ से पार्टी बनने हेतु एक मात्र INTERVENTION वरिष्ठ अधिवक्ता DP शुक्ला जी द्वारा दाख़िल थी जिसका उन्होंने पूर ज़ोर विरोध किया कि ये मुद्दा अलग है और वो अलग जिस पर कोर्ट ने इक्कीस सितम्बर की तारीख़ पर विचार करने को कहा है कि ठीक है आप आइए तब देखते हैं।


हँसी की बात ये है कि करोड़ों का ग़बन करने वाली so called BEd legal team की तरफ़ से कोई अधिवक्ता नही था और जिनके नाम लिखे जा रहे हैं उनके junior जाकर बोले कि हाँ हमें भी अभी कुछ फ़ाइल करना है पेपर वर्क अधूरा है जिस पर जस्टिस चौधरी ने कहा कि ठीक है इक्कीस तारीख़ को आइए ।


मेरा लेना देना कुछ नही है मैं तो अपने केस के सिलसिले में उन्हें फ़ोन किया तो पूछ लिया कि चल क्या रहा है इनका तब उन्होंने बताया।



72825 शिक्षक भर्ती के समय के एक मशहूर शायर हुए हैं M.P. Singh उन्होंने कहा था "न झंडी न सीटी फ़र्ज़ी के टीटी": हिमांशु राणा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें