परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शनिवार, 16 सितंबर 2023

सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे नौनिहालों पर मंडराया बिजली करंट का खतरा


 सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे नौनिहालों पर मंडराया बिजली करंट का खतरा

कुचेरा. क्षेत्र में सरकारी स्कूलों के ऊपर से निकल रही हाइटेंशन विद्युत लाइनें हादसों को न्योता दे रही है। विद्यालय भवन के ऊपर व कैम्पस के बीच में से निकल रही विद्युत लाइनों से आंधी व बारिश के मौसम में खतरा बना रहता है। बारिश में करंट प्रवाहित होने से स्कूलों में पढ़ रहे नौनिहालों को करंट लगने का खतरा रहता है। इससे विद्यार्थियों, विद्यालय स्टाफ व अभिभावकों को हर समय चिंता सताती रहती है।


इनका कहना है

सरकारी विद्यालयों के ऊपर से विद्युत लाइन हटाने के लिए अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों के साथ जिला कलक्टर कार्यालय में होने वाली मासिक बैठक में चर्चा करेंगे। स्थानीय विद्युत लाइनें आसानी से हट जाती है। हाइटेंशन लाइनों के लिए प्रस्ताव जयपुर जाते हैं। क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों के ऊपर से निकल रही विद्युत लाइनों को हटाने के लिए सोमवार की जिला कलक्टर की बैठक व मासिक बैठक में डिस्कॉम के अधिकारियों से चर्चा कर प्रस्ताव देंगे।-मुंशी खान, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, नागौर।


गाजू विद्यालय की रसोई से ताण सोमवार तक हटा दी जाएगी। खेल मैदानों से विद्युत लाइनें हटाने के लिए प्रस्ताव भेजे हुए हैं। कुचेरा खेल मैदान में बीच में से निकल रही विद्युत लाइनों को चारदीवारी के पास कर दिया गया है। अब इन्हे हटाने के लिए कहीं जगह नहीं बची है। खजवाना खेल मैदान से विद्युत लाइन हटानी है।-सीताराम केरापा, कनिष्ट अभियंता, अजमेर विद्युत वितरण निगम ,कुचेरा।


बुटाटी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के ऊपर से निकल रही हाइटेंशन लाइन हटाने के लिए प्रस्ताव भेजा हुआ है। प्रस्ताव पास होने व उच्चाधिकारियों से निर्देश मिलते ही लाइन को हटा दी जाएगी।-सुरेन्द्र चौधरी, कनिष्ट अभियंता, अजमेर विद्युत वितरण निगम , बुटाटी।


केश (1): राउमावि बुटाटी


केश (3): राउमावि, गाजू

मूण्डवा पंचायत समिति के गाजू ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के रसोई घर में विद्युत लाइन की तांण खींची है। विद्यालय स्टाफ की ओर से बार बार शिकायत के बावजूद उसे नहीं हटाया गया है। रसोईघर निर्माण के समय तांण की जगह दीवार नहीं निकालकर जगह छोड़ दी, जिसमें से गत दिनों एक नाग रसोई घर में घुस गया था। उस समय अजमेर विद्युत वितरण निगम के कुचेरा कनिष्ट अभियंता ने एक दो दिन में निस्तारण का आश्वासन भी दिया, लेकिन अभी तक ताण नहीं हटने से खतरा बना हुआ है।


डेगाना पंचायत समिति क्षेत्र की बुटाटी ग्राम पंचायत मुख्यालय के बस स्टेण्ड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के ऊपर से हाइटेंशन विद्युत लाइन निकल रही है। विद्यालय भवन व कैम्पस के ऊपर से निकलने व पुरानी विद्युत लाइन के चलते कभी भी हादसा हो सकता है। विद्यालय भवन व कैम्पस में विद्युत करंट प्रवाहित होने से जनहानि का खतरा बना रहता है। यही नहीं, विद्यालय की चारदीवारी के ऊपर से दूसरी विद्युत लाइन विद्यालय कैम्पस में लगे पेड़ों को छूते हुए निकल रही है। विद्यालय के मुख्य द्वार के पास ही लगे सिंगल विद्युत पोल पर बिजली लाइनों का जाल बिछा होने से मुख्य द्वार के पास ही डीपी भी खतरों को बुलावा दे रही है।


केश (2): खेल मैदान कुचेरा

शहर के खजवाना रोड़ स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व जैन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान के ऊपर से भी विद्युत लाइनें निकल रही है। सिसे तैयारी कर रहे खिलाड़ियों, भ्रमण करने आने वाले शहर के युवाओं व शहरवासियों को करंट लगनेका खतरा बना रहता है। यही नहीं खेल मैदान के मुख्य द्वार के ऊपर से निकल रही विद्युत लाइन अम्बेडकर भवन व खेल मैदान में आने वाले वाहनों के लिए कभी भी बड़ा खतरा साबित हो सकती है।

सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे नौनिहालों पर मंडराया बिजली करंट का खतरा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें