बच्चों से कराई मजदूरी, सरकारी स्कूल के बाहर रखीं ईंटों को छात्रों ने उठाकर अंदर रखा
बीकानेर जिले के एक सरकारी विद्यालय में बच्चों से मजदूरी करवाने का मामला सामने आया है। बच्चों से स्कूल के बाहर रखी ईंटों को अंदर रखवाया गया। इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो गंगाशहर के गोपेश्वर बस्ती स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि विद्यालय के आगे रखी ईंटों को स्कूल ड्रेस पहने बच्चे अंदर ले जाकर रख रहे हैं। वायरल वीडियो को लेकर स्कूल की प्रिंसिपल से बात की तो उन्होंने बताया कि स्कूल में निर्माण कार्य चल रहा है। इलाके के भामाशाह ने स्कूल में कमरे के निर्माण के लिए ईंटें डलवाईं थीं। ट्रैक्टर चालक ईंटों को सड़क पर डालकर चला गया था, जिससे आने-जाने वालों को परेशानी हो रही थी। इसके चलते कुछ बच्चों से ईंटे हटवाई गईं थीं।
वहीं, वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ईंटें स्कूल की दीवार के पास रखी हैं। जिन्हें बच्चे उठाकर अंदर ले जा रहे हैं। वीडियो में एक महिला भी खड़ी दिखाई दे रही है जो बच्चों से काम करा रहा है। हालांकि, ये साफ नहीं है कि वह स्कूल में शिक्षिका है या कोई अन्य स्टाफ है। बच्चों से मजूदरी कराने का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग की किरकिरी हो रही है। स्थानीय लोगों में भी इसे लेकर नाराजगी है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें