शिक्षक संघ सियाराम के चुनाव कार्यक्रम घोषित
सूरजगढ़. राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के समस्त शाखाओं में चुनाव की घोषणा के बाद निर्वाचन कार्यक्रम की भी सूची जारी कर दी गई है। जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश धरडू ने बताया कि झुंझुनूं के समस्त उप शाखा में होने वाले पदाधिकारी चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी राधेश्याम मान और निरंजन शर्मा ने सूची जारी कर उप शाखा झुंझुनूं के सिटी स्कूल 19 सितंबर को होने वाले चुनाव में निर्वाचन अधिकारी महेंद्र सिंह पूनियां, सह निर्वाचन अधिकारी अशोक कुल्हरी, पर्यवेक्षक राजकुमार मूंड, अलसीसर में महात्मा गांधी विद्यालय रीजाणी में निर्वाचन अधिकारी उम्मीद डुडी, सह निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र बिजारणियां, पर्यवेक्षक रणवीर गोदारा, 24 सितंबर को होने वाले पिलानी विद्यालय में निर्वाचन अधिकारी रामफल गुरावा, सह निर्वाचन अधिकारी महेश सैनी, पर्यवेक्षक उम्मेद डुडी, 25 सितंबर को चिड़ावा अडूकिया विद्यालय में निर्वाचन अधिकारी होशियार सिंह लुणायच, सह निर्वाचन अधिकारी सुमेर कड़वासरा, पर्यवेक्षक निरंजन शर्मा, नवलगढ़ के डाबडी बलोदा विद्यालय में निर्वाचन अधिकारी होशियार सिंह लुणायच, सह निर्वाचन अधिकारी सुमेर कड़वासरा, पर्यवेक्षक राजकुमार मूंड, 28 सितंबर को बुहाना अमीचंद आईटीआई विद्यालय में निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र यादव, सह निर्वाचन अधिकारी सुमित्रा सिंह, पर्यवेक्षक वेद प्रकाश, सिंघाना के लिए बुहाना के अमीचंद आईटीआई में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुदेश यादव, सह निर्वाचन अधिकारी अरविंद मान, पर्यवेक्षक उम्मीद डुडी, एक अक्टूबर को सूरजगढ़ मंडी विद्यालय में निर्वाचन अधिकारी चरण सिंह, सह निर्वाचन अधिकारी रामकरण सैनी, पर्यवेक्षक रामपाल सिहाग, मंडावा के डेडराज ढढाणियों विधालय में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उम्मेद सिंह डूडी, सह निर्वाचन अधिकारी अशोक कुल्हारी पर्यवेक्षक रणवीर गोदारा को नियुक्त किया गया है।
.jpg)
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें