परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शुक्रवार, 1 सितंबर 2023

शिक्षकों को नोटिस देना बंद करो के नारों से गूंजा कलक्ट्रेट परिसर


 शिक्षकों को नोटिस देना बंद करो के नारों से गूंजा कलक्ट्रेट परिसर

चूरू. राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की मुहिम ’’हमें पढ़ाने दो’ के तहत सैंकड़ो की संख्या में शिक्षको ने रैली निकालकर एसडीएम कार्यालय पर हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में नारे लगाते हुए शिक्षक रैली के रूप में रवाना हुए। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के प्रदेश उपाध्यक्ष भंवरलाल कस्वां ने बताया कि शिक्षा अधिकार अधिनियम की धारा 27 की उपधारा में स्पष्ट प्रावधान किया गया हैं कि राष्ट्रीय आपदा, 10 वर्षीय जनगणना, लोकसभा, राज्य विधानसभा व स्थानीय निकायों के निर्वाचन कार्य के अलावा शिक्षकों से किसी भी तरह के गैर शैक्षणिक कार्य नहीं करवाया जा सकता हैं। 


लेकिन ये प्रशासनिक लोग प्रदेश के हजारों शिक्षकों के साथ वर्ष पर्यन्त चलने वाले निर्वाचन नामावली के कार्य में लगाकर उसे शिक्षकों को कक्षा-कक्ष से अलग करने मे लगें हुए हैं। ब्लॉक अध्यक्ष अनिल लाम्बा व मंत्री खादिम अली ने बताया कि शिक्षकों के स्थान पर अन्य कर्मचारियों को लगा दिया गया हैं। इसके बावजूद शिक्षकों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। शिक्षक संघ अंबेडकर के शीशराम माहिच, महेंद्र कुमार, शारीरिक शिक्षक संघ के रामसिंह सिहाग, लालचंद सहारण, शिक्षक संघ राष्ट्रीय के शिवकुमार शर्मा ,सूर्यकुमार शर्मा, महेंद्र शर्मा, राजवीर सिंह राठौड़ आदि ने बताया कि अब चाहे कुछ भी हो जाए हम गैर शैक्षणिक कार्य नहीं करेंगे। हम सार्वजनिक शिक्षा को बचाने के लिए हर संघर्ष करेंगे।इ स अवसर पर , प्रमेंद्र सिहाग ,राजेश भांभू,सुरेश सुंडा,पवन किशोर, जयशंकर, सुभाष शर्मा, रामस्वरूप कपूरिया सहित सैंकड़ों की संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।


शिक्षकों को नोटिस देना बंद करो के नारों से गूंजा कलक्ट्रेट परिसर Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें