परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

गुरुवार, 28 सितंबर 2023

आयुष नर्सेज की मांगों पर बनी सहमति



 आयुष नर्सेज की मांगों पर बनी सहमति

जयपुर . अखिल राजस्थान राज्य आयुष नर्सेज महासंघ की अपनी मांगों को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में विशिष्ट सचिव आरती डोगरा के साथ वार्ता हुई। महासंघ के अध्यक्ष छीतरमल सैनी ने बताया कि इस वार्ता में विभिन्न मांगों पर सहमति बनी। 


उन्होंने बताया कि आयुष नर्सेज को मेडिकल के बराबर वेतनमान व नर्सिंग भत्ता देने, नर्सेज का काडर रिव्यू मामला मुख्यमंत्री की जानकारी में लाने, पदनाम परिवर्तन की अधिसूचना जारी करने, 704 नर्सेज भर्ती के 130 पदों पर नियुक्ति देने, होम्योपैथी नर्सेज के 288, आयुर्वेद नर्सेज के 800 और यूनानी नर्सेज के 164 पदों पर नई भर्ती का विज्ञापन जल्द जारी करने, होम्योपैथी नर्सेज की डीपीसी करने के लिए प्रशासनिक विभाग को निर्देश देने पर सहमति बनी। वार्ता में महासंघ के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार तिवारी भी मौजूद थे।


आयुष नर्सेज की मांगों पर बनी सहमति Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें