परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शनिवार, 23 सितंबर 2023

विद्यालय में घुसकर शिक्षक को पीटा, चार पर मुकदमा

 विद्यालय में घुसकर शिक्षक को पीटा, चार पर मुकदमा

बहराइच, । जवल ब्लाक का बिराहिमपुर बिल्हौरा के प्राथमिक विद्यालय गोड़निया कैसरगंज थाने में आता है। यहां शुक्रवार सुबह में जबरन बैठक करने को किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ताओं ने दलित शिक्षक से चाबी मांगी। न दिए जाने पर विवाद हो गया। हमलावरों ने शिक्षक के साथ मारपीट की। वारदात की जानकारी मिलते ही शिक्षकों में उबाल आ गया। नाराज शिक्षकों ने कैसरगंज थाने पहुंचकर घेराव किया। पुलिस ने मारपीट मामले में चार को नामजद कर केस दर्ज कर लिया है।


जरवल ब्लाक शिक्षा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिराहिमपुर बिल्हौरा के प्राथमिक विद्यालय गोड़निया में मुज्जफरनगर जिले के शाहपुर थाने के मन्धेड़ा गांव निवासी प्रमोद पुत्र आशाराम सहायक शिक्षक पद पर तैनात हैं। वह शुक्रवार सुबह 7:30 बजे विद्यालय पहुंचे। इसी दौरान बुल्लू खां, उनके बेटे हसनेन खां, बाबर व अन्नू खां पहुंचे।उन्होंने विद्यालय में बैठक करने को शिक्षक प्रमोद कुमार से चाबी मांगी। उनके इनकार करने पर हमलावरों ने शिक्षक को जाति सूचक गाली देकर मारपीट की। विवाद की सूचना पर शिक्षकों ने कैसरगंज जाकर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की।



 विवाद सुनते ही पहुंचे शिक्षक 

बहराइच। शिक्षक के साथ मारपीट का मामले की खबर की जानकारी मिलते ही शिक्षक अमित बैसला, रानू सेंगर, नीरज कुमार सिंह, अखंड प्रताप सिंह, हरि दर्शन स्वर्णकार, विनय शुक्ला, अखिलेश मिश्रा, अभिषेक श्रीवास्तव, गौरव मिश्रा, धीरेंद्र सिंह समेत सैकड़ों शिक्षकों थाने पहुंचे गए।

विद्यालय में घुसकर शिक्षक को पीटा, चार पर मुकदमा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें