परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शुक्रवार, 22 सितंबर 2023

अब मोबाइल ऐप से गुरुजी दर्ज करेंगे छात्रों की हाजिरी



 अब मोबाइल ऐप से गुरुजी दर्ज करेंगे छात्रों की हाजिरी

बीकानेर. अब स्कूलों में शिक्षकों तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति शिक्षक दिवस पर लॉन्च किए गए शाला दर्पण शिक्षक मोबाइल एप से होगी। इस एप के माध्यम से शिक्षकों को स्टाफ लॉगिन से इस मोबाइल एप पर पहले अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। उसके बाद अपनी कक्षा के सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज करनी होगी। इससे विद्यार्थियों का रियल टाइम डाटा पूर्व में चल रहे शाला दर्पण पोर्टल के उपस्थिति माड्यूल से लिंक हो जाएगा। प्रथम चरण में मोबाइल एप से लॉगिन की सुविधा कक्षाध्यापकों को होगी। इस एप से गांधी जयंती यानी दो अक्टूबर से उपस्थिति शुरू होगी। इसके बारे में पूरी जानकारी देने के लिए 22 सितंबर (शुक्रवार) को एक वेबीनार का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मोबाइल एप से उपस्थिति दर्ज करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस वेबीनार में सभी संस्था प्रधानों, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों, सभी माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा के जिला शिक्षा अधिकारियों तथा संभागीय संयुक्त निदेशक हिस्सा लेंगे।


यह करना होगा संस्था प्रधानों को

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी संस्था प्रधानों को तथा अपने अधीनस्थ सभी शिक्षकों को उनके मोबाइल में इस एप को डाउनलोड तथा इंस्टॉल कराने की निर्देश दिए हैं। उन्हें यह भी देखना होगा कि रोजाना हर विद्यार्थी की उपस्थिति एप पर दर्ज हो और कक्षाध्यापक की मैपिंग पोर्टल पर हो। इसके अलावा संस्था प्रधानों को कक्षाध्यापक के अनुपस्थित रहने पर शाला दर्पण पोर्टल प्रभारी के माध्यम से विद्यार्थियों की उपस्थिति मॉड्यूल में दर्ज कराने तथा स्टाफ तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति को एप तथा मॉड्यूल दोनो पर प्रमाणित करना होगा।प्रथम चरण में कक्षाध्यापक को मोबाइल एप पर लॉगिन की सुविधा होगी तथा उन्हें प्रथम कालांश से पूर्व अपनी उपस्थिति तथा बाद में विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज करनी होगी। अगले चरण में अन्य स्टाफ को भी अपनी उपस्थिति मोबाइल एप पर ही देनी होगी। जब तक स्टॉफ की उपस्थिति मोबाइल एप से शुरू नहीं होगी, तब तक शाला दर्पण प्रभारी अन्य स्टाफ की उपस्थिति पोर्टल पर मौजूद माड्यूल पर दर्ज करेंगे।


आदेशों में ऑनलाइन वेबीनार के समय पर संशय

हालांकि, मोबाइल एप पर उपस्थिति शुरू करने के लिए विभाग की ओर से 22 सितंबर को ऑनलाइन वेबीनार का उल्लेख तो किया गया है, लेकिन इन आदेशों में इस वेबीनार का समय नहीं दिया गया है। आदेशों में संस्था प्रधान तथा अन्य शिक्षा अधिकारी इस वेबीनार में 22 सितंबर को कितने बजे शामिल हों, इसकी जानकारी नहीं दी गई है।


अब मोबाइल ऐप से गुरुजी दर्ज करेंगे छात्रों की हाजिरी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें