पाउडर मिल्क लेने से मना कर रहे थे स्कूल, सख्त हुआ विभाग
बीकानेर . सरकारी स्कूलों में कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत पाउडर मिल्क दिया जा रहा है। इस योजना के तहत गत शिक्षा सत्र में सप्ताह में दो दिन दूध दिया जाता था। इस शिक्षा सत्र में सातों दिन ही पाउडर मिल्क दिया जा रहा लेकिन विभाग को सूचना मिल रही थी कि कई स्कूलों के प्रधानाध्यापक पाउडर मिल्क लेने से मना कर रहे हैं। इसे लेकर जिला दुग्ध संघों ने राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद को शिकायत भी दर्ज कराई। शिकायत में कहा गया है कि जिला दुग्ध संघों तथा परिवहनकर्ताओं की ओर से पाउडर मिल्क की विद्यालयों में आपूर्ति करने जाते हैं, तो संस्था प्रधान आपूर्ति लेने से मना कर देते हैं। इसे स्कूल शिक्षा परिषद ने गंभीरता से लिया है।
स्कूल परिषद अतिरिक्त आयुक्त रामस्वरूप मीणा ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (प्रारंभिक) को पत्र भेजा है। पत्र में राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड जयपुर की ओर से इस संबंध में की गई शिकायत का जिक्र किया गया है। साथ ही कहा गया है। कि यदि कोई विद्यालय आपूर्ति प्राप्त करने से मना करता है, तो संबंधित संस्था प्रधान के विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी करने की ताकीद की गई है, ताकि पाउडर मिल्क लेने से कोई मना नहीं कर सके

0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें