परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

गुरुवार, 14 सितंबर 2023

संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज कुमार पवन और पुलिस महानिरीक्षक ने आवासीय छात्रों से किया संवाद, कॅरियर को लेकर दिया मार्गदर्शन



 संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज कुमार पवन और पुलिस महानिरीक्षक ने आवासीय छात्रों से किया संवाद, कॅरियर को लेकर दिया मार्गदर्शन 

डूंगरपुर, 14 सितम्बर। नवगठित संभाग बांसवाड़ा के निरंतर आकस्मिक दौरे के क्रम में संभागीय आयुक्त डॉ नीरज कुमार पवन और पुलिस महानिरीक्षक एस परिमला ने गुरुवार को डॉ भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय खेतापुर जिला डूंगरपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। संभागीय आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षक ने विद्यालय के कक्षा कक्षों ई- लाइब्रेरी ,पुस्तकालय एवं कार्यालय का अवलोकन किया। विद्यालय के छात्रों से संवाद कर भोजन पढ़ाई, आवास, विकास और अन्य व्यवथाआंे का जायजा लिया। 


छात्रों से संवाद के दौरान उन्हें प्रशासनिक सेवा में आने और जन सेवा के लिए शिक्षा के महत्व पर चर्चा की। बच्चों ने उत्साह से भाग लेकर उन्हें अनुशासन के साथ मेहनत करने का आश्वासन दिया। पुलिस महानिरीक्षक एस परिमला ने उपस्थित छात्रों को खेल और अनुशासन का महत्व बताकर पढाई सम्बंधित जानकारी ली। इस अवसर पर प्रधानाचार्य महीपाल सिंह चारण , विद्यालय प्रभारी विकास जोशी ,शारीरिक शिक्षक प्रवीण कुमार मीणा ,छात्रावास अधीक्षक धीरज कुमार जोशी ,मदन सिंह चौहान ,रोशन कुमार व्यास, गजराज सिंह बारोड, हर्षित कुमार पुरोहित, गौतम लाल आदि उपस्थित रहे।



सोमकमला आंबा बांध का निरीक्षण

संभागीय आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षक ने आसपुर स्थित सोम कमला आंबा बांध का भी निरीक्षण किया। बांध भराव क्षेत्र सिंचाई क्षेत्र के प्रगतिरत कार्य ड्रिप परियोजना के तहत सोम कमला आंबा बांध का जीर्णोद्धार कार्य ( स्वीकृत राशि 974.09 लाख) एवं सोम कमला आंबा बांध का पर्यटन विकास कार्य (स्वीकृत राशि रुपए 131.50 लाख) के कार्यों बांध के रखरखाव गेट खोलने और बंद करने की प्रक्रिया और जल भराव क्षेत्र में लोगो को जागरूक करने हेतु विभाग के प्रयासों की जानकारी ली। इस मौके पर अधिशाषी अभियंता नहर और उनकी टीम मौके पर मौजूद रही।



वर्चुअल प्रदर्शनी (2020)वर्चुअल प्रदर्शनी (2020)वर्चुअल प्रदर्शनी (2020)वर्चुअल प्रदर्शनी (2020)

संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज कुमार पवन और पुलिस महानिरीक्षक ने आवासीय छात्रों से किया संवाद, कॅरियर को लेकर दिया मार्गदर्शन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें