Gehlot cabinet Meeting : कर्मचारियों को दो माह पूर्व दिवाली का तोहफा9:18:27 पे-स्केल मंजूर, EWS को इंजी. भर्ती में 10 साल तक छूट
राजस्थान सरकार ने चुनावी तैयारियों के बीच दिवाली से दो माह पहले कर्मचारियों को सौगात दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में राज्य सेवा अधिकारियों सहित सभी कर्मचारियों की 9, 18 व 27 साल में पदोन्नति पर वेतन का लाभ देने की मांग पूरी कर दी गई। इसके तहत कर्मचारियों को सेवा के 9वें, 18वें और 27वें वर्ष में चयनित वेतनमान का लाभ मिलने लगेगा। कैबिनेट ने 20 से अधिक महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी है। इसमें जोधपुर में राजस्थान स्टेट स्पोट्र्स इंस्टीट्यूट खोलने और इंजीनियरिंग सेवा में ईडब्ल्यूएस को आयु सीमा में 5 से 10 साल की छूट भी शामिल है।
दरअसल, 1992 से कर्मचारियों को 9, 18 और 27 साल की सेवा पूरी करने पर प्रमोशन पोस्ट का पे स्केल देने का प्रावधान था। लेकिन छठा वेतन आयोग लागू होने के बाद केंद्र सरकार ने अश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन (एसीपी) को संशोधित कर दिया। इसके तहत 10, 20 और 30 साल की सेवा पर पे स्केल देने का प्रावधान किया। इसी तर्ज पर राज्य में 1 जनवरी 2006 से छठा वेतन आयोग लागू होने के बाद एसीपी की व्यवस्था की गई। अब राज्य में राज्य सेवा के अधिकारियों व समस्त कर्मचारियों को एसीपी में पदोन्नति वाला वेतन मिलने लगेगा
कन्हैया के हत्यारों को पकड़ने वाले युवकों को नौकरी
कैबिनेट ने उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड के मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार .करवाने में सहयोग करने वाले राजसमंद के दो युवक प्रहलाद सिंह चुंडावत व शक्ति सिंह चूंडावत को नियम शिथिल कर कनिष्ठ सहायक के पद पर सरकारी नौकरी देने का निर्णय लिया। दोनों को राजस्थान चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते) नियम 1999 में शिथिलता शक्ति सिंह देकर नियुक्ति दी जाएगी।
कोरोना से अनाथ नाबालिगों को नौकरी के लिए बदलेंगे नियम
• कोरोना में अनाथ हुए . बच्चों को बालिग होने पर सरकारी नौकरी मिलेगी, नियमों का संशोधन प्रस्ताव मंजूर |
04 साल से बंद राजस्थान ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड फिर शुरू करेंगे। केंद्र और स्टेट पार्टनर रहेंगे।
• इंजीनियरिंग सेवा में ईडब्ल्यूएस पुरुष को आयु सीमा में 5 साल और महिला को 10 साल की छूट मिलेगी।
आर्मी व 200 संस्थानों को जमीन
जैसलमेर के नेतसी गांव, रामगढ़ में आर्मी को कंपोजिट एविएशन बेस के लिए 880 बीघा जमीन, सम तहसील में मैनुअल रेंज के लिए 7872 हेक्टेयर जमीन का आवंटन मंजूर रेंज शाहगंज, खेराजा व अडकिया में बनेगी। जयपुर . में 29 संस्थाओं सहित प्रदेश में 200 संस्थाओं को जमीन मंजूर ।
फिजियोथेरेपिस्ट, बीपीटी जरूरी
फिजियोथेरेपिस्ट के लिए सेकंडरी . परीक्षा और फिजियोथेरेपी में डिप्लोमा योग्यता तय थी। अब बायोलॉजी के साथ सीनियर सेकंडरी व बैचलर इन फिजियोथेरेपी कोर्स (बीपीटी) जरूरी। अधीक्षक रेडियोग्राफर का विशेष वेतन 1000 रुपए से बढ़ाकर 1150 रुपए करने का निर्णय।
खिलाड़ियों के लिए जोधपुर में स्टेट स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट मंजूर
जोधपुर में स्टेट स्पोट्र्स इंस्टीट्यूट की मंजूरी दी गई। प्रदेश के खिलाड़ियों को बड़ा
प्लेटफॉर्म मिलेगा। ओलिंपिक खेलों के ट्रेनिंग सेशन चलेंगे। इसके गवर्निंग बोर्ड के अध्यक्ष
मुख्य सचिव व उपाध्यक्ष युवा और खेल विभाग के प्रमुख सचिव या सचिव होंगे।
)
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें