परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शुक्रवार, 22 सितंबर 2023

India Vs China Economy: खस्ताहाल हो रहे चीन से भारत हो जाएगा मालामाल ! दुनिया की इस कंपनी का बड़ा फैसला

खस्ताहाल हो रहे चीन से भारत हो जाएगा मालामाल ! दुनिया की इस कंपनी का बड़ा फैसला

India Vs China Economy: खस्ताहाल हो रहे चीन से भारत हो जाएगा मालामाल ! दुनिया की इस कंपनी का बड़ा फैसला

India Vs China Economy: किसी भी देश की ताकत के पीछे मजबूत अर्थव्यवस्था का आधार होता है. भारत की तरक्की किसी से छिपी नहीं है तो दूसरी तरफ भारत के राह में रोड़े अटकाने वालों की भी कमी नहीं है. चीन अपने आपको भारत का सबसे बड़ा दुश्मन मानता है जिसकी झलक भी गाहे बेगाहे दिखाई दे जाती है. इन सबके बीच अमेरिकन फाइनेंसर जेपी मार्गन के एक फैसले को भारत के लिए जैकपॉट(government bond market) और चीन के लिए झटका माना जा रहा है.


बताया जा रहा है कि जेपी मार्गन(JP Morgan) ने इंडिया के सरकारी बांड्स को इमर्जिंग मार्केट इंडेक्स में शामिल करने का फैसला किया है, इसका अर्थ यह है कि आने वाले समय में सरकारी बांड्स को इमर्जिंग मार्केट इंडेक्स में शामिल किया जाएगा जिसे करीब 10 फीसद वेटेज हासिल होगा. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि उधार लेने में जो लागत आती है उसमें कमी आएगी और इस तरह से भारतीय ऋण बाजार में करीब 30 अरब डॉलर का निवेश हो सकता है.


जेपी मार्गन का फैसला

इमर्जिंग मार्केट में भारत का बांड मार्केट एक बड़ा बाजार है और मार्केट कैप 1.2 ट्रिलियन डॉलर से अधिक है, अगर इसकी तुलना इंडोनेशिया और ब्राजील से करें तो इंडोनेशिया की तुलना में तीन गुना और ब्राजील के बराबर है. अब भारत को फायदा क्यों मिलेगा तो उसके पीछे की वजह यह है कि रूस इमर्जिंग लिस्ट से बाहर है और चीन की अर्थव्यवस्था हिचकोले खा रही है. भारत को सबसे बड़ा फायदा रुपये को स्थिर करने में मिलेगा.


इस तरह भारत को होगा फायदा

मार्केट पर नजर रखने वालों के मुताबिक बेस रेट में बदलाव और यील्ड में कमी आएगी. कोरोना दौर से ही भारत के राजकोषीय घाटा में इजाफा हुआ है. अगर निवेश आता है तो इसमें कमी आएगी, इसकी वजह से रुपया भी मजबूत होगा. दरअसल सरकारी बांड्स खरीज के विदेशी पैसा उपलब्ध होगा. यह एक तरह से बैंक और एनबीएफसी के लिए सकारात्मक खबर है.

India Vs China Economy: खस्ताहाल हो रहे चीन से भारत हो जाएगा मालामाल ! दुनिया की इस कंपनी का बड़ा फैसला Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें