परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शुक्रवार, 1 सितंबर 2023

यूपीपीबीपीबी ने क्लास-IV कर्मचारियों को असिस्टैंट सब-इंस्पेक्टर पद पर प्रमोशन लेकर अहम नोटिस जारी किया



  यूपीपीबीपीबी ने क्लास-IV कर्मचारियों को असिस्टैंट सब-इंस्पेक्टर पद पर प्रमोशन लेकर अहम नोटिस जारी किया

UP Police ASI Bharti: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ ने क्लास-IV कर्मचारियों की प्रोन्नति सहायक उपनिरीक्षक (मिनिस्ट्रीयल) पद पर भर्ती परीक्षा को लेकर अहम नोटिस जारी किया है। यूपीपीबीपीबी की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि कुछ कर्मचारियों की प्रोन्नति एएसआई के पद पर होनी है ऐसे में इच्छुक एजेंसियों ने निविदा (EOI) आमंत्रित की जाती है।    



यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कहा है कि इस ईओआई में वही एजेंसी आवेदन कर सकती है जो पिछले 5 साल से भारत में अपनी सेवा दे रही हो। साथ ही एजेंसी के पास 31 मार्च 2023 को परीक्षा से पूर्व, परीक्षा के बाद की एक्टीविटीज करा सके। साथ ही परीक्षा हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम से ऑनलाइन माध्य से करा सके और उनकी मेरिट लिस्ट तैयार कर सके।


इसके अलावा एजेंसी को कई अन्य जिम्मेदारियां जैसे परीक्षा व चयन प्रक्रिया पूरी करने के लिए एक वेबसाइट और डेटा एंटीग्रेशन तैयार हो। अप्लीकेशन प्रक्रिया और उसका डेटा बेस तैयार करना। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र  अलॉट करना व उनही हाजिरी लेने की व्यवस्था हो। साथ ही यूपीपीबीपीबी भर्ती से जुड़ी हेल्प डेस्क भी बनानी होगी जिसमें अभ्यर्थी अपनी समस्याओं का समाधन करा सकें।


यूपी पुलिस ने अपने नोटिस में कहा है कि कर्मचारियों के प्रमोशन को होने वाली परीक्षा में कुल 150 अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। हालांकि प्रोन्नति परीक्षा प्रक्रिया शुरू होने के वक्त यह संख्या घट व बढ़ सकती है। अभ्यर्थी यहां पूरा नोटिस देख सकते हैं-


UP Police EOI Notice

यूपीपीबीपीबी ने क्लास-IV कर्मचारियों को असिस्टैंट सब-इंस्पेक्टर पद पर प्रमोशन लेकर अहम नोटिस जारी किया Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें