परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शुक्रवार, 8 सितंबर 2023

NAT (Nipun Assessment Test) सहयोगार्थ

 NAT (Nipun Assessment Test) सहयोगार्थ



परीक्षा तिथि
दिनांक 11 सितंबर 2023 को कक्षा 1 से कक्षा 3 की
दिनांक 12 सितंबर 2023 को कक्षा 4 से कक्षा 8 की l

विषय
कक्षा 1 से कक्षा 5 - हिंदी व गणित की l
कक्षा 6 से कक्षा 8 - विज्ञान व गणित की l
समय
कक्षा 1से कक्षा 3
9 am-10.30am आकलन का समय


नोट
बच्चों द्वारा बताये गये किसी प्रश्न संख्या के गलत उत्तर पर शिक्षक उस संख्या क्रमांक के OMR शीट के गोले को ब्लैंक छोड़ देंगे l
कक्षा 1-3 OMR मे सही उत्तर के लिए 1 और गलत उत्तर के लिए 0 भरा जाएगा या खाली छोड़ दें।
10.30am -11.30am स्कैन का समय l


कक्षा 4 से कक्षा 8
8.50am-10.20 आकलन का समय
8.50am -9am बच्चों को OMR भरना समझाना l
9am -10am आकलन
10am -10.20am बच्चों द्वारा OMR शीट मे गोला भरना l
नोट
जिन प्रश्नों के जवाब नही आ रहे हो बच्चे उस क्रमांक के लिये OMR शीट के गोले को ब्लैंक छोड़ दें l
कक्षा 4-8 के लिए OMR मे A, B, C, D ऑप्शन मे से जो सही हो उसे भरें।
10.20am -12.20pm स्कैन का समय l
विशेष
OMR शीट को केवल ब्लैक बाल प्वाइंट पेन से भरेंगे l ( कक्षा 4 से कक्षा 8 के प्रत्येक बच्चों के लिये अधिकतम 5 रुपये की ब्लैक बाल प्वाइंट पेन विद्यालय प्रभारी उपलब्ध करायेंगे l)

पाठक्रम
नई सन्दर्शिकाओं से सप्ताह 13 तक पढ़ाई गई निपुण सूची की दक्षताओं एवं निपुण लक्ष्य पर आधारित प्रश्न होंगे l

नोट
परीक्षा के पूर्व निपुण लक्ष्य ऐप डाउनलोड करके बच्चों की तैयारी को टेस्ट कर सकतें हैं l

प्रश्न पत्र व OMR शीट
कक्षा 1 से कक्षा 3
प्रति 5 बच्चों पर 1 प्रश्न पत्र होगा

1 OMR शीट पर 8 बच्चों का आकलन होगा l
कक्षा 4 से कक्षा 8
प्रत्येक बच्चे पर 1 प्रश्न पत्र व
प्रत्येक बच्चे पर 1 OMR शीट होगी l

ध्यान दें
पुरानी सरल ऐप को डीलीट कर दें l

नई सरल ऐप को दिये गये APK लिंक से ही डाउनलोड करें l

सरल ऐप पर प्रेरणा पोर्टल मे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें l

NAT (Nipun Assessment Test) सहयोगार्थ Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें