परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बुधवार, 18 अक्टूबर 2023

सीबीईओ ने किया सरकारी स्कूल का निरीक्षण, आचार संहिता की पालना के निर्देश



 सीबीईओ ने किया सरकारी स्कूल का निरीक्षण, आचार संहिता की पालना के निर्देश

रूपवास. गांव बरबार के सरकारी स्कूल का सीबीईओ नरेश शर्मा ने औचक निरीक्षण किया तथा शिक्षकों को आचार संहिता की पालना के निर्देश दिए। कक्षा 3 के विद्यार्थियों पर ध्यान देने की बात कही।इसके बाद मिड-डे मील, साफ सफाई व शैक्षणिक कार्यो का गहनता से अवलोकन कर कक्षाओं में जाकर बच्चों से सवाल जबाव किए। संस्था प्रधान चंद्रभान को शाम के समय स्कूल की छुट्टी करने के दौरान खिड़की, अलमारी, दरबाजे सही तरीके से बंद करके जाने की बात कही। इसके बाद कक्षा 3 की वर्क बुक देखी तथा केसबुक, चेकबुक, पासबुक, दुग्ध वितरण योजना का भी अवलोकन किया। इस मौके पर आरपी समयसिंह, सत्यप्रकाश, कुलदीप सिंह आदि उपस्थित थे।

सीबीईओ ने किया सरकारी स्कूल का निरीक्षण, आचार संहिता की पालना के निर्देश Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें