परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

सोमवार, 9 अक्टूबर 2023

शिक्षा निदेशालय पर धरना देगा माध्यमिक शिक्षक संघ


 शिक्षा निदेशालय पर धरना देगा माध्यमिक शिक्षक संघ

लखनऊ,। शिक्षकों को संघर्ष के लिए तैयार करने के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने विद्यालयों में जन संवाद कार्यक्रम चलाने का फैसला किया है। इसके बाद मांगों के समर्थन में 22 व 23 नवंबर को शिक्षा निदेशक कार्यालय पर दो दिवसीय धरना दिया जाएगा।


यह फैसला शिक्षक सदन पर हुई संघ की बैठक में लिया गया। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी चेत नारायण सिंह ने व संचालन महामंत्री रामबाबू शास्त्रत्त्ी ने किया। बैठक में संगठन की वार्षिक सदस्यता अभियान की तिथि 20 नवंबर तक बढ़ाने का भी फैसला लिया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के सभी पदाधिकारी कम से कम 10 विद्यालयों का भ्रमण करेंगे और शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन के भ्रम को दूर किया जाएगा।


बैठक में लवकुश मिश्रा, अनिरुद्ध त्रिपाठी, महेश चंद्र शर्मा, स्वराज पाल, अशोक श्रीवास्तव, नरसिंह बहादुर सिंह, रामानंद द्विवेदी, डॉ. सुरेश तिवारी, संजय द्विवेदी, शिव सिंह परमार, संत सेवक सिंह, सुलेखा जैन, मेजर डॉ. देवेंद्र सिंह, कमल सिंह यादव, रतिराम मावी, भगवान स्वरूप शर्मा मौजूद थे।

शिक्षा निदेशालय पर धरना देगा माध्यमिक शिक्षक संघ Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें