परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बुधवार, 14 फ़रवरी 2024

पटरी पर आएगी क्रमोन्नत स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था, 1456 पद स्वीकृत



 पटरी पर आएगी क्रमोन्नत स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था, 1456 पद स्वीकृत

112 क्रमोन्नत स्कूलों में हर एक हिस्से आए 13-13 पद

बीकानेर पिछले वर्ष उच्च प्राथमिक से उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत 112 स्कूलों में विभिन्न संवर्गों के कुल 1456 पद स्वीकृत किए गए हैं। इसके साथ ही क्रमोन्नत स्कूलों को आईएफएमएस आईडी भी आवंटित कर दी गई है। क्रमोन्नत 112 स्कूलों में कार्यरत स्टॉफ के वेतन-भत्ते आदि स्कूल के आहरण-वितरण अधिकारी ही आहरित कर सकेंगे। अब तक पदों का आवंटन नहीं होने तथा आईएफएमएस आईडी नहीं होने से इनके वेतन दूसरे रिक्त पदों से आहरित किए जा रहे थे। सभी 112 स्कूलों में 13-13 पद आवंटित हुए हैं। इनमें एक प्रधानाचार्य, एक कनिष्ठ सहायक तथा एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का पद शामिल है। इसके अलावा विभिन्न विषयों के 6 वरिष्ठ अध्यापक,4 तृतीय श्रेणी शिक्षकों के पद भी दिए गए हैं।


जिन प्रारंभिक शिक्षा के स्कूलों को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत किया गया है, उनमें प्रारंभिक शिक्षा के 560 पदों को समाप्त कर दिया गया है। ये पद प्रारंभिक शिक्षा में रिजर्व पद के रूप में रहेंगे। करीब 8 माह बाद इन स्कूलों में पद तथा स्कूल आईडी आवंटित होने से इनमें शिक्षण कार्य व्यवस्थित हो सकेगा।

पटरी पर आएगी क्रमोन्नत स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था, 1456 पद स्वीकृत Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें