परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

रविवार, 12 जनवरी 2025

UP Weather Update: ठंड और बारिश के बीच प्रदेश में बढ़ेगा कोहरा, 28 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

UP Weather Update: ठंड और बारिश के बीच प्रदेश में बढ़ेगा कोहरा, 28 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

प्रदेश में कड़ाके की ठंड और बदले मौसम के बीच रविवार को विभिन्न इलाकों में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी हुई। रिमझिम बारिश का यह सिलसिला पूरे प्रदेश में देखने को मिला। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। कानपुर 5.4 डिग्री तापमान के साथ प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। मौसम विभाग के मुताबिक अब कोहरा का प्रकोप बढ़ेगा।आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को प्रयागराज में सर्वाधिक 4.8 मिमी तो वहीं वाराणसी, सुल्तानपुर, रायबरेली, गोरखपुर, बस्ती, बिजनौर में हल्की से मध्यम बारिश हुई। बूंदाबांदी के बाद अगले 48 घंटों में प्रदेश में रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट के आसार हैं। पछुआ हवाओं से फिर से ठंड बढ़ने की उम्मीद है। प्रदेश में 15 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के असर से फिर से बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए प्रदेश के 28 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।


इन जिलों के लिए कोहरे का ऑरेंज अलर्ट


गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत।


यहां घना कोहरे के आसार


लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सीतापुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, एटा, मैनपुरी, औरैया, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं।

UP Weather Update: ठंड और बारिश के बीच प्रदेश में बढ़ेगा कोहरा, 28 जिलों में ऑरेंज अलर्ट Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें