परिषदीय सरकारी स्कूलों में तैनात रसोईयों के मानदेय के लिए बेसिक शिक्षा विभाग को 30 लाख का बजट जारी
हापुड़: जनपद \ के परिषदीय सरकारी स्कूलों में तैनात रसोईयों के मानदेय के लिए जिले के बेसिक शिक्षा विभाग को 30 लाख का बजट मिल गया है। नवंबर माह के मानदेय के लिए बजट मिला है। मानदेय मिलने से रसोईयों को राहत मिलेगी।जनपद के परिषदीय सरकारी स्कूलों में तैनात रसोईये समय पर मानदेय नहीं मिलने के कारण परेशान हैं। नवंबर और दिसंबर माह का मानदेय अभी तक नहीं मिल पाया है। जिस कारण रसोईये आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। अब 1 माह के मानदेय के लिए जिले के बेसिक शिक्षा विभाग को बजट मिल गया है। 30 लाख 14 हजार का बजट मिला है। बजट आते ही भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जल्द 3-4 दिन के अंदर रसोईयों के खातों में मानदेय पहुंच जायेगा।-दो हजार रुपये प्रतिमाह मिल रहा मानदेय
हापुड़। रसोईयों को दो हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय मिल रहा है। नवंबर माह के मानदेय के लिए ग्रांट आ गई है। जबकि दिसंबर माह के मानदेय के लिए अभी बजट का इंतजार है। रसोईयों के मानदेयके लिए 30 लाख का बजट आया है। बजट आते ही भुगतान की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। जल्द रसोईयों के खाते में मानदेय पहुंच जायेगा। दिसंबर माह के मानदेय के लिए भी ग्रांट के जल्द आने की उम्मीद है।-अर्चना गुप्ता, BSA हापुड़
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें