बेटियों को कृषि में प्रोत्साहन; उच्च माध्यमिक के 15 हजार व कॉलेज के लिए 25 हजार मिलेंगे
छात्राओं को कृषि शिक्षा से जोड़ने के लिए राज्य सरकार ने प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी की है। ये राशि डेढ़ से दोगुना बढ़ाई है। इसमें राजस्थान युवा कौशल एवं क्षमता संवर्धन के तहत कृषि विषय का अध्ययन करने वाली 11वीं व 12वीं की छात्राओं को 5 हजार रुपए के स्थान पर 15 हजार रुपए दिए जाएंगे। कॉलेज स्तर पर 12 हजार रुपए की जगह 25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसी तरह पीएचडी में 40 हजार रुपए दिए जाएंगे। पहले 15 हजार रुपए दिए जाते थे। पीएचडी में ये राशि अधिकतम 3 साल तक दी जाएगी। इसके लिए 30 सितंबर तक आवेदन लिए जाएंगे।
पोर्टल पर करना होगा आवेदन
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक खेमराज शर्मा ने बताया कि छात्राओं को इस राशि के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। छात्राओं को स्वयं की एसएसआर आईडी बनानी होगी। इसके माध्यम से राज किसान साथी पोर्टल पर संबंधित जिले के संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार जिला परिषद को आवेदन भेजना होगा। कृषि विभाग में प्राप्त आवेदनों के पंजीकरण के बाद संबंधित संस्था प्रधान की ओर से आवेदनों की जांच करेंगे। इसके बाद ई-सर्टिफिकेट जारी करेंगे। इसके बाद ही प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। छात्राओं से अभी आवेदन लिए जा रहे है। 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
राजस्थान की छात्राओं को मिलेगा लाभ
सरकार ने इस राशि की घोषणा केवल प्रदेश क छात्राओं के लिए की है। ऐसी छात्राएं जो राजकीय या राज्य सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त विद्यालयों, महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं को देय होगी। अनुत्तीर्ण छात्राओं को फिर से उसी कक्षा में प्रवेश लेने पर प्रोत्साहन राशि देय नहीं होगी। सत्र के मध्य में पढाई छोड़ने वाली एवं श्रेणी सुधार वाली बालिकाओं को भी प्रोत्साहन राशि का भुगतान देय नहीं होगा। इसके लिए गत वर्ष की अंकतालिका, मूल निवासी प्रमाण पत्र और वर्तमान अध्ययन प्रमाण पत्र मांगा है।
करीब 40 हजार से अधिक छात्राओं को मिलेगा लाभ
कृषि में छात्राओं को प्रोत्साहन की राशि की शुरुआत पिछले सालों में की है। प्रदेश में स्कूल स्तर से लेकर कॉलेज स्तर पर 20 हजार से अधिक छात्राएं प्रवेश लेती है। इन छात्राओं को लाभ मिलेगा। कोटा की बात करें तो पिछले साल 300 से अधिक छात्राओं को कृषि विभाग ने प्रोत्साहन राशि दी थी। इस बार छात्राएं की

0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें