परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शनिवार, 25 मार्च 2023

7th Pay Commission Latest Update: 4% DA बढ़ने के बाद क‍ितनी हो जाएगी सरकारी कर्म‍ियों की सैलरी? यहां जान‍िए पूरा गण‍ित



7th Pay Commission Latest Update: 4% DA बढ़ने के बाद क‍ितनी हो जाएगी सरकारी कर्म‍ियों की सैलरी? यहां जान‍िए पूरा गण‍ित

7th Pay Commission Latest Update: केंद्र सरकार की तरफ से महंगाई भत्ते (DA Hike) में 4 फीसदी के इजाफे का ऐलान मोदी कैब‍िनेट की तरफ से 24 मार्च को कर द‍िया गया है. इसके बाद अब सरकारी कर्मचारियों के वेतन और पेंशनर्स की पेंशन में बढ़ोतरी हो जाएगी. डीए में 4 प्रतिशत का इजाफा मुद्रास्फीति की वृद्धि के अनुरूप है. सरकार ने 1 जनवरी, 2023 से केंद्रीय कर्मचारियों के ल‍िए बढ़े हुए डीए का ऐलान कर द‍िया है. इसका फायदा पेंशनर्स को भी म‍िलेगा.


मूल वेतन के आधार पर म‍िलता है डीए

महंगाई भत्‍ते और महंगाई राहत भत्‍ते (DA/DR) में 4 फीसदी की बढ़ोरी से केंद्र के 47.58 लाख कर्मचार‍ियों और 69.76 लाख पेंशनर्स की पेंशन राशि में बढ़ोतरी होगी. कर्मचारियों को डीए मूल वेतन के आधार पर दिया जाता है, जबकि डीआर मूल पेंशन के आधार पर दिया जाता है. उदाहरण के तौर पर बात करें तो यद‍ि क‍िसी सरकारी कर्मचारी को हर महीने टेक-होम सैलरी 42,000 रुपये म‍िलती है और उसका मूल वेतन करीब 25,500 रुपये है. ऐसे में से उसे महंगाई भत्ते के रूप में 9,690 रुपये मिल रहे होंगे.


पेंशन पर होगा 9600 रुपये का फायदा

अब 25,500 रुपये के ही मूल वेतन पर यद‍ि डीए 4 प्रतिशत बढ़ता है तो यह बढ़कर 10,710 रुपये हो जाएगा. ऐसे में हर महीने टेक होम सैलरी में 1,020 रुपये की बढ़ोतरी होगी. सालाना की बात करें तो यह 12240 रुपये होते हैं. इसी तरह 69.76 लाख पेंशनभोगियों की मासिक पेंशन भी बढ़ेगी. यद‍ि किसी पेंशनभोगी को 30,000 रुपये महीने की बेसिक पेंशन मिलती है. तो उसे महंगाई राहत (DR) के तौर पर 11,400 रुपये मिलते होंगे. अब यह राश‍ि बढ़कर 12,600 रुपये हो जाएगी. इस तरह पेंशन में 800 रुपये प्रति माह का इजाफा होगा. सरकार की तरफ से बढ़ाया गया डीए और डीआर 1 जनवरी 2023 से लागू होगा. आपको बता दें केंद्र सरकार साल में दो बार डीए और डीआर में इजाफे का ऐलान करती है. महंगाई भत्‍ता सरकारी कर्मचार‍ियों को और महंगाई राहत पेंशनर्स को द‍िया जाता है.


7th Pay Commission Latest Update: 4% DA बढ़ने के बाद क‍ितनी हो जाएगी सरकारी कर्म‍ियों की सैलरी? यहां जान‍िए पूरा गण‍ित Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें