संस्कृत अध्यापक भर्ती वर्ष 2022-23 के शेष रिक्त पदों पर 10 दिन में नियुक्ति होगी
जयपुर : संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि वर्ष 2022-23 में अध्यापक तृतीय श्रेणी शिक्षक के लिए 272 पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ की गई, जिसके तहत 216 पदों पर नियुक्तियां प्रदान की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि शेष 56 पदों पर 10 दिन में नियुक्ति कर दी जाएगी। डॉ. कल्ला प्रश्नकाल में इस संबंध में सदस्यों द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे।
इससे पहले संस्कृत शिक्षा मंत्री ने विधायक कृष्णा पूनिया के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि संस्कृत शिक्षा विभाग में तृतीय श्रेणी शिक्षक के 2116 पद रिक्त हैं। उन्होंने बताया कि विगत भर्ती प्रक्रिया वित्तीय वर्ष 2022-23 में अध्यापक तृतीय श्रेणी शिक्षक के लिए भर्ती विज्ञापन 27 जून 2022 द्वारा 272 पदों के लिए प्रारम्भ की गई, जिसके तहत 216 पदों पर नियुक्तियां प्रदान की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि शेष पदों पर भर्ती की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। उन्होंने बताया कि संस्कृत शिक्षा विभागान्तर्गत तृतीय श्रेणी शिक्षकों के एक हजार 844 पदों पर भर्ती की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
- शेष 56 पदों पर 10 दिन में नियुक्ति कर दी जाएगी।
- संस्कृत शिक्षा विभाग में तृतीय श्रेणी शिक्षक के 2,116 पद रिक्त हैं।
- विभाग के तृतीय श्रेणी शिक्षकों के कुल 1,844 पदों पर भर्ती की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें