परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शनिवार, 25 मार्च 2023

विद्या संबल योजना : कमी के बाद भी कॉलेजों में से 2 हजार शिक्षकों को हटाया, कई कॉलेजों में तो इन टीचर्स को भुगतान तक नहीं हुआ




 विद्या संबल योजना : कमी के बाद भी कॉलेजों में से 2 हजार शिक्षकों को हटाया, कई कॉलेजों में तो इन टीचर्स को भुगतान तक नहीं हुआ


जयपुर | कॉलेज शिक्षा में बड़ी संख्या में शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं। इसके बावजूद विद्या संबल योजना के तहत कॉलेजों में लगे अस्थायी शिक्षकों को हटा दिया गया। इनकी संख्या करीब 2 हजार है। इन शिक्षकों ने हटाने की विरोध भी किया, लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। मामले के अनुसार कॉलेजों में शिक्षकों की कमी की पूर्ति करने के लिए सरकार ने विद्या संबल योजना प्रारंभ की है। इस योजना के तहत ही करीब 2 हजार अस्थायी शिक्षकों को कॉलेजों में लगाया गया था। इससे विद्यार्थियों को शिक्षक मिल सके थे और उनकी पढ़ाई भी पटरी पर आ सकी थी। लेकिन पिछले दिनों अचानक इनको हटा दिया गया। इन शिक्षकों ने इसका विरोध भी किया और आरयू मैं भी प्रदर्शन किया था।


इन शिक्षकों के हटाए जाने से कई कॉलेजों में या तो ताले लगने की नौबत आ गई या फिर एक-दो शिक्षक ही बचे हैं। कई कॉलेजों में तो इन अस्थायी शिक्षकों को भुगतान तक नहीं हो रहा है। इसके बावजूद ने पढ़ा रहे थे। पिछले दिनों यह मामला विधानसभा में भी उठ चुका है। शोधार्थी सज्जन कुमार सैनी ने बताया कि जब तक परीक्षाएं समाप्त नहीं हो जाए, तब तक इन शिक्षकों को नहीं हटाया जाना चाहिए था। अचानक इनको हटाए जाने से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। सैनी ने कहा कि बड़ी संख्या में अस्थायी शिक्षक ऐसे हैं जिनको तीन- तीन महीनों से भुगतान नहीं हुआ। सरकार को इनका पूरा भुगतान भी देना चाहिए।


विद्या संबल योजना : कमी के बाद भी कॉलेजों में से 2 हजार शिक्षकों को हटाया, कई कॉलेजों में तो इन टीचर्स को भुगतान तक नहीं हुआ Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें