परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शनिवार, 25 मार्च 2023

शिक्षिका की जिद्द, पुराने स्कूल में ही लगाओ, वहीं रिटायरमेंट लूंगी, तीन साल से जॉइन नहीं किया



शिक्षिका की जिद्द, पुराने स्कूल में ही लगाओ, वहीं रिटायरमेंट लूंगी, तीन साल से जॉइन नहीं किया

 31 मार्च को रिटायरमेंट, अधिकारी परेशान - बिना जॉइनिंग रिटायर कैसे करें

जयपुर | शिक्षा विभाग में कार्यरत एक शिक्षिका का रोचक मामला सामने आया है। शिक्षिका ने विभाग पर गलत 6डी का आरोप लगाते हुए पदस्थापन वाले स्कूल में जॉइन नहीं किया। शिक्षिका को 3 साल से अधिक समय से वेतन भी नहीं मिला है। अब शिक्षिका का रिटायरमेंट नजदीक आ गया है। इसे लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी और शिक्षिका आमने-सामने हो गए हैं। शिक्षिका इंदिरा शर्मा राउप्रावि बक्शावाला में कार्यरत थी। शर्मा का कहना है कि पहले तो विभाग ने उन्हें लेवल-2 का मानते हुए सेटअप परिवर्तन कर दिया। वह लेवल-1 की शिक्षिका थी। बाद में विभाग ने गलती मानी और उसको लेवल-1 में कर दिया। विभाग ने 6 जून 2019 को लेवल-1 के सेटअप परिवर्तन की लिस्ट जारी की। इसमें उन्हें प्रारंभिक शिक्षा से माध्यमिक शिक्षा में भेज दिया गया। इस सूची के आधार पर 8 जून 2019 को रामावि उगावास बस्सी में पदस्थापित किया गया था। उसको 12 अक्टूबर 2019 को उगावास के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया। शिक्षिका ने दावा किया कि इस सूची को बाद में निरस्त कर दिया गया था। इसके बावजूद उन्हें उगावास में पोस्टिंग दे दी गई। इसलिए मैंने जॉइन नहीं किया।

विभाग ने उगावास में मेरी गलत पोस्टिंग की है। मुझे बक्शावाला स्कूल में लगाए। मेरा रिटायरमेंट भी इसी स्कूल से किया जाए। विभाग ने मुझे चार साल से वेतन नहीं दिया। शाला दर्पण पोर्टल से मेरा नाम तक हटा दिया गया। विभाग को मेरे पूरे मामले की जांच करानी चाहिए। - इंदिरा शर्मा, अध्यापिका लेवल-1


नोटिस देने के बावजूद शिक्षिका ज्वाइन नहीं करना चाहती। जॉइन नहीं किया तो रिटायरमेंट में परेशानी आएगी। शिक्षिका को फिलहाल प्रारंभिक शिक्षा में वापस भेजा है। आगे की कार्रवाई डीईओ प्रारंभिक शिक्षा देखेगा।-राजेंद्र शर्मा हंस, डीईओ माध्यमिक

शिक्षिका की जिद्द, पुराने स्कूल में ही लगाओ, वहीं रिटायरमेंट लूंगी, तीन साल से जॉइन नहीं किया Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें