परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

सोमवार, 27 मार्च 2023

69000 Shikshak Bharti: बेसिक शिक्षा मंत्री के घर के बाहर धरने पर बैठे अभ्‍यथीं, आरक्षण नियमों की अनदेखी का आरोप

69000 Shikshak Bharti: बेसिक शिक्षा मंत्री के घर के बाहर धरने पर बैठे अभ्‍यथीं, आरक्षण नियमों की अनदेखी का आरोप

69 हजार शिक्षक भर्ती की चयन सूची में शामिल 6800 अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर सोमवार को बेसिक शिक्षा मंत्री का आवास घेरकर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थी धरने पर बैठ गए हैं। इन अभ्‍यर्थियों ने एक हफ्ता पहले भी बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव कर प्रदर्शन किया था, लेकिन उन्हें कहीं से कोई उचित आश्वासन या समाधान नहीं मिला। आक्रोशित अभ्यार्थियों ने अपनी मांग को लेकर आज एक बार फिर मंत्री आवास का घेराव किया।


उत्तर प्रदेश की बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा वर्ष 2018 में कराई गई 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण नियमों का पालन नहीं किया गया। अभ्‍यर्थियों ने कहा कि शासन-प्रशासन अब बेसिक शिक्षा नियमावली का पालन नहीं कर रहा है। 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण लागू करने में हुई विसंगति को लेकर 6800 चयनित अभ्यर्थियों में काफी रोष व्याप्त है।


आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने कहा कि सरकार में बैठे अधिकारी आरक्षित अभ्यर्थियों को पिछले दो साल से गुमराह करते रहे हैं। 6800 की सूची जारी कर नियुक्ति देने की बात कही गई थी लेकिन इस मामले को कोर्ट में ले जाकर फंस दिया। धरने में बैठे अभ्‍यर्थियों में मुख्‍य रूप से रामा यादव, रीता शेखर, अन्नू पटेल, गंगा शरण, राजबहादुर, भोलानाथ, अमित गंगवार, रामदयाल लोधी और अंजुम गौतम सहित सैकड़ों अभ्यर्थी शामिल रहे।

69000 Shikshak Bharti: बेसिक शिक्षा मंत्री के घर के बाहर धरने पर बैठे अभ्‍यथीं, आरक्षण नियमों की अनदेखी का आरोप Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें