अपनी नियुक्ति को लेकर बेसिक शिक्षा मंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल को शिक्षा मंत्री से मुलाकात करने की अनुमति दे दी गई है। ये अभ्यर्थी लंबे समय से नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।
69000 शिक्षक भर्ती: बेसिक शिक्षा मंत्री से मिलने पहुंचा पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल, कर रहे थे प्रदर्शन
नियुक्ति को लेकर शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी सोमवार को बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के घर के बाहर लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे थे और मंत्री से 6800 अभ्यर्थियों की नियुक्ति को लेकर मांग कर रहे थे। जिस पर पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करने के लिए सहमति दे दी गई है।
ये अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण प्रक्रिया का पालन न करने का आरोप लगा रहे हैं। इन अभ्यर्थियों ने पहले भी शिक्षक भर्ती को लेकर प्रदर्शन किया था और शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया था।अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें नियुक्ति का भरोसा दिलाया गया था पर सरकार ने कोर्ट में मामले की ठीक पैरवी नहीं की जिससे कि मामला अटक गया। अभ्यर्थी शिक्षा मंत्री से मिलकर अपनी समस्याएं सामने रखेंगे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें