परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

सोमवार, 20 मार्च 2023

बड़गांव का प्राथमिक विद्यालय स्कूली बच्चों में भिक्षा की लत, हर बड़े वार-त्योहार पर भगवान की तस्वीरें लेकर निकल पड़ते हैं बाजारों में

 

बड़गांव का प्राथमिक विद्यालय स्कूली बच्चों में भिक्षा की लत, हर बड़े वार-त्योहार पर भगवान की तस्वीरें लेकर निकल पड़ते हैं बाजारों में

शहर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बड़गांव के छात्रों को भिक्षावृत्ति की मानो लत सी है। पिछले साल ही शुरू हुए इस स्कूल में बच्चों को कक्षाओं में बैठाकर पढ़ाना स्टाफ के लिए चुनौती बन गया है। ये बच्चे स्कूल नहीं जाने के बहाने ढूंढते हैं। मसलन शनिवार को शनिदेव और बुधवार को गणेश जी की तस्वीरें लेकर पैसा मांगने निकल पड़ते हैं। इतना ही नहीं, हर एकादशी, पूर्णिमा या अमावस्या पर भी बंक मार जाते हैं।


दूसरी ओर स्कूल स्टाफ ऐसे बच्चों के लिए चौकीदार की तरह काम कर रहा है। बच्चों को घर से लाने के लिए अल सुबह उनके घर पहुंच जाता है। माता-पिता को राजी करने पर बच्चे स्कूल आते हैं। बता दें, यह स्कूल पिछले साल बीच सत्र में खोला गया था। इससे पूर्व यह करीब 4 साल तक बंद था। बीकानेर मुख्यालय और उदयपुर डायरेक्टर के निर्देश पर नए बच्चों का नामांकन किया गया। कच्ची बस्ती से जुड़े स्कूल में अभी 54 बच्चों का नामांकन है।


अतिक्रमण, गंदगी समेत कई समस्याएं, शिकायतों के बावजूद समाधान नहीं

स्कूल में कुल 6 कमरे हैं। इसमें कक्षा एक से पांचवी के बच्चों का रोल है। स्कूल कच्ची बस्ती में होने के कारण हाल भी वैसे ही हैं। स्कूल के ताले टूटने से लेकर खिड़कियों के सरिए गायब होने की यहां समस्या आम है। स्कूल परिसर में स्थानीय परिवार खुले में शौच के लिए बैठ जाते हैं। स्कूल परिसर के हैंडपंप का सार्वजनिक उपयोग होता है। एक और बच्चे पढ़ते हैं तो दूसरी ओर यहां कुछ लोग खुले में नहाते और कपड़े धोते हैं। परिसर से अतिक्रमण हटाने के लिए स्कूल की ओर से उपखंड प्रशासन, यूआईटी, शिक्षा विभाग को कई बार लिखा जा चुका है, लेकिन अब तक एक भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।


स्कूल के संस्था प्रधान विजय औदीच्य ने बताया कि स्कूल नया है और नामांकन वाले बच्चे भी पास की कच्ची बस्तियों के हैं। पहले तो परिवार और बच्चे यहां पढ़ने को राजी ही नहीं थे। बहुत समझाने पर बच्चों ने आना शुरू किया तो अब तरह-तरह की तस्वीरें लेकर मांगने भाग जाते हैं। तय दिनों में अल सुबह इनके घरों में जाकर समझाते हैं, तब कहीं बच्चे स्कूल आते हैं। बच्चों में सुधार की हमारी कोशिश जारी है। अतिक्रमण की समस्या को लेकर विभाग को कई बार लिखा है।

बड़गांव का प्राथमिक विद्यालय स्कूली बच्चों में भिक्षा की लत, हर बड़े वार-त्योहार पर भगवान की तस्वीरें लेकर निकल पड़ते हैं बाजारों में Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें