आरटीई, प्री-प्राइमरी कक्षाओं में प्रवेश नहीं दिया तो निजी स्कूल पर की जाएगी कार्रवाई
जयपुर | प्री प्राइमरी कक्षाओं में प्रवेश से इंकार करना निजी स्कूलों को भारी पड़ सकता है। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय ने बुधवार को आदेश जारी कर कहा है कि सत्र 2022-23 में प्री प्राइमरी कक्षाओं में हुए प्रवेश से इंकार किया तो मान्यता समाप्ति का प्रस्ताव निदेशालय को भेज दिया जाएगा। डीईओ माध्यमिक राजेंद्र शर्मा हंस ने बताया कि सत्र 2022-23 के प्री प्राइमरी कक्षाओं में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
इसके बावजूद कई निजी स्कूल प्रवेश देने में आनाकानी कर रहे हैं। सभी निजी स्कूलों को सूचित किया है कि प्री प्राइमरी कक्षाओं में प्रवेश दिशा के निर्देशों के अनुसार ही किए हैं। इसलिए प्रवेश लेना अनिवार्य है। किसी ने प्रवेश नहीं दिया और शिकायत मिली तो नियमानुसार कार्रवाई करने और मान्यता समाप्त करने का प्रस्ताव बीकानेर निदेशालय को भिजवा दिया जाएगा।

0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें