शिक्षा राज्यमंत्री ने हाजिरी रजिस्टर मंगवाए, देरी से आने वालों पर कार्रवाई के निर्देश : जाहिदा
जयपुर । शिक्षा संकुल में बुधवार सुबह उस समय कर्मचारियों में हलचल मच गई, जब एक कार्यक्रम के लिए यहां पहुंची शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान ने शिक्षा विभाग के अधीन आने वाले कार्यालयों के हाजिरी रजिस्टर मंगवा लिए। ऑफिस का समय सुबह 9:30 बजे का था और कई कर्मचारी घर पर नवरात्र की पूजा के चलते लेट हो गए थे। खान सुबह करीब 9:30 बजे शिक्षा संकुल में स्कूल शिक्षा परिषद कार्यालय पहुंची। पहले तो यहां निरीक्षण किया और यहां के हाजिरी रजिस्टर लिए।
इसके बाद डीईओ, सीडीईओ और संयुक्त निदेशक कार्यालयों के रजिस्टर भी अपने पास मंगवा लिए। वे परिषद में एसएमसी और एसडीएमसी के वर्चुअली आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थी। शाम को कार्यालयों में हाजिरी रजिस्टर वापस भेजे गए जब इस तरह से रजिस्टर शिक्षा राज्यमंत्री के मंगवा लेने की सूचना कर्मचारियों के पास पहुंची, कई कर्मचारी तुरंत कार्यालय पहुंचे नवरात्र स्थापना और नववर्ष के दिन इस तरह हाजिरी रजिस्टर मंगवाने के मामले का मंत्रालयिक कर्मचारियों ने विरोध किया है। उनका कहना है कि जरुरत पड़ने पर रात को 10 बजे तक रुकते हैं तो त्योहार होने पर थोड़ा लेट भी हो सकते हैं।
शिक्षा राज्यमंत्री की यह कार्रवाई अफसोसजनक : कर्मचारी महासंघ
राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र दाधीच का कहना है कि संकुल में नववर्ष और नवरात्र स्थापना के दिन ऐसी कार्रवाई से कर्मचारियों में आक्रोश है। त्योहार के दिन कर्मचारी कुछ लेट भी हो सकता है। कई बार कर्मचारी को अधिकारी द्वारा रोका जाता है तो वह रात को 10 बजे तक भी काम करता है। कई बार तो कर्मचारी को 24 घंटे ड्यूटी देनी पड़ती है। इस कारण नवरात्र जैसे पावन पर्व पर ऐसी कार्रवाई किया जाना अफसोस जनक है।
यह एक रुटीन प्रक्रिया, सभी कर्मचारियों को समय पर आना ही होगा : जाहिदा
इस मामले पर शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान का कहना है कि यह एक रुटीन प्रक्रिया है। मैंने शिक्षा राज्यमंत्री बनते ही शिक्षा संकुल का दौर कर सफाई के निर्देश दिए थे। स्कूल शिक्षा परिषद सहित डीईओ सीडीईओ व अन्य कार्यालयों के हाजिरी रजिस्टर मंगवाए थे। कई कर्मचारी लेट थे। सभी विभागाध्यक्षों को कहा गया है कि देरी से आने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करे। कर्मचारियों को समय पर कार्यालय आना होगा।

0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें