परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

मंगलवार, 28 मार्च 2023

शनिवार को 'नो बैग डें' की बजाय छुट्टी रख रही आधी स्कूलें ! ऑनलाइन अपडेशन नहीं किया



शनिवार को 'नो बैग डें' की बजाय छुट्टी रख रही आधी स्कूलें ! ऑनलाइन अपडेशन नहीं किया

एजुकेशन रिपोर्टर | जोधपुर के अधीनस्थ सरकारी स्कूलों में प्रत्येक हर शनिवार थीम बेस्ड कार्यक्रम करवाने होते हैं, इनके आयोजनों पर भी संशय |शनिवार को 'नो बैग डे' मनाया जा रहा है। इस 'नो बैग 'डे' के कार्यक्रम में विभाग के निर्धारित किए गए गूगल लिंक पर जिले के आधे स्कूलों ने प्रतिक्रियाएं सबमिट नहीं की है। इन हालातों में स्कूलों में होने वाले 'नो बैग 'डे' कार्यक्रम पर भी संशय पैदा हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ शिक्षक सरकार की नई-नई योजनाओं को लेकर भी झल्ला रहे हैं।नो बैग डे' कार्यक्रम शिक्षा विभाग व भारती फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहा है।


एक रिपोर्ट अनुसार गूगल लिंक से प्राप्त विश्लेषणी सामने आया कि जिले के 50 फीसदी स्कूलों ने भी इस कार्यक्रम में रेस्पॉन्स नहीं दिया। जबकि जोधपुर में कुल 3563 स्कूल हैं, जिनमें माह जनवरी को रिपोर्ट देखें तो 1696 स्कूलों से रेस्पॉन्स रिसीव हुआ। मतलब 47.60 फीसदी स्कूलों ने अपना रेस्पॉन्स दिया है। इसी प्रकार अगस्त माह में 1098 सितंबर माह में 760 अक्टूबर में 1910, नवंबर में 1859 और दिसंबर महीने में 1745 स्कूलों का रेस्पॉन्स मिला।


पहले शनिवार को राजस्थान को पहचानों धीम दूसरे शनिवार को भाषा कौशल विकास, तीसरे शनिवार को खेलेगा राजस्थान, बढ़ेगा राजस्थान और चौथे शनिवार को मैं वैज्ञानिक बनूंगा व पांचवें शनिवार को बाल सभा मेरे अपनों के साथ जैसी थीम है। ये मेमो जोधपुर, बाड़मेर, पाली शिक्षा विभाग ने भारती फाउंडेशन के साथ ही तैयार किया, लेकिन रेस्पॉन्स देखकर लग रहा है कि कई स्कूलों में इस तरह के कार्यक्रम ही नहीं ही रहे हैं। विभाग के अनुसार सभी संस्था प्रधानों के पास गूगल लिंक पहुंच चुका है, जबकि उन्हें तो केवल जानकारी ही लिंक पर जाकर अपडेट करनी होती है। अधिकारी स्वयं मान रहे है कि कई स्कूलों ने इसे छुट्टी का दिन मान लिया है।


शिक्षक कितने करेंगे कार्य, व्यवस्थाओं में सुधार जरूरी

राज्य सरकार द्वारा गत बजट में प्रत्येक शनिवार को नो वेग डे लागू किया। इसमें प्रत्येक विद्यालय गूगल फॉर्म के माध्यम से 'नो बैग डे' की क्रियान्विति अपडेट करता है। ये तो एक औपचारिकता है। शिक्षक जनाधार वेरिफिकेशन, प्रतियोगी परीक्षाओं में वीक्षक ड्यूटी तथा अन्य गैर शैक्षणिक कार्यों में लगे हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जिन विद्यालयों में प्रतियोगी परीक्षाओं के परीक्षा केंद्र बनाए जाते हैं, उनके शैक्षणिक कार्य दिवस भी प्रभावित होते हैं। शिक्षा प्रशासन इस व्यवस्था में सुधार करें, ताकि शिक्षण व्यवस्था सुचारू हो सके। -सुभाष विश्नोई, प्रदेश मडिया सदस्य राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय


कइयों ने गूगल लिंक पर रिव्यू दिया है और कइयों ने नहीं दिया है। जिन्होंने रिव्यू नहीं दिया है, उनसे हमने बात की है। कई जगहों पर लापरवाही है, वहां सुधार किया जा रहा है। -प्रेमचंदसांखला, संयुक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा, जोधपुर मंडल

शनिवार को 'नो बैग डें' की बजाय छुट्टी रख रही आधी स्कूलें ! ऑनलाइन अपडेशन नहीं किया Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें