परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

मंगलवार, 28 मार्च 2023

जनाधार प्रमाणीकरण नहीं होने से सिलाई राशि अटकी



 जनाधार प्रमाणीकरण नहीं होने से सिलाई राशि अटकी

बांसवाड़ा. शिक्षा विभाग की जिला निष्पादन समिति की बैठक जिला कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें यह तथ्य सामने आया कि जिले में अब तक 82 प्रतिशत जनाधार प्रमाणीकरण हुआ है। इसके कारण वस्त्र सिलाई की राशि छात्रों के खाते में शत-प्रतिशत नहीं हो पाई है। बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शम्भूलाल नायक ने विभागीय लक्ष्यों को तय समयावधि में पूरा करने को कहा। जिला रैंकिंग में फरवरी की द्वितीय स्थान पर रहने पर इसे बरकरार रखने को कहा।


 एडीपीसी सुशील कुमार जैन ने रैंकिंग के 13 बिन्दुओं में आरकेएसएमबीके एप द्वारा सिक्के अर्जित करने वाले बिन्दु को सर्वप्रथम रखने को कहा। एसएनएस के माध्यम से भुगतान पर चर्चा कर 30 मार्च से पहले इसे अनिवार्य रूप से पूरा करने को कहा। प्रधानाचार्य डाईट शैलेन्द्र भट्ट ने स्कूल हेल्थ एण्ड वेलनेस कार्यक्रम की जानकारी दी। कलक्टर ने जनाधार प्रमाणीकरण शीघ्र पूर्ण करने को कहा। एपीसी धर्मेन्द्र सिंह चारण ने बताया कि उड़ान कार्यक्रम के अन्तर्गत कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं को देय सेनेटरी नेपकीन का वितरण सभी ब्लॉक में नहीं हो पाया है। बागीदौरा व घाटोल ब्लॉक के विद्यालयों में पूर्ण वितरण होना शेष है।


 इस पर कलक्टर ने वेंडर से दूरभाष पर बात कर कहा कि मात्र ढाई माह के नेपकीन भेजे हैं। शेष सत्र के नेपकीन की व्यवस्था शीघ्र करें। बैठक में सीबीईओ गोपाल जोशी, जयदीप पुरोहित, गायत्री स्वर्णकार, महेन्द्र समाधिया, सुरेश पाटीदार, मनोज शाह, मणीलाल पारगी, धनजी डामोर, सबु रावत, पारसमल उकावत, विनित शुक्ला आदि उपस्थित रहे। सहायक निदेशक भरत कुमार पण्ड्या ने आभार व्यक्त किया।

जनाधार प्रमाणीकरण नहीं होने से सिलाई राशि अटकी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें