
एनपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग
नोखा . ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन के आह्वान पर एनपीएस को खत्म कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर मंगलवार को नोखा रेलवे स्टेशन पर विरोध-प्रदर्शन किया गया। सहायक शाखा सचिव राजेश गुर्जर ने कहा कि नई पेंशन नीति को खत्म कर पुरानी पेंशन योजना को लागू करवाना ही उद्देश्य है। इसके लिए मिलकर संघर्ष करना है। एआईआरएफ के महासचिव शिवगोपाल मिश्रा के मार्गदर्शन में निरंतर एनपीएस के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके बावजूद सरकार सुनवाई नहीं कर रही है।
गुर्जर ने कहा कि कई राज्य सरकारें भी कर्मचारियों के लिए एनपीएस को हटाकर पुरानी पेंशन योजना लागू कर चुके हैं। रेलवे कर्मचारियों ने चेताया कि पुरानी पेंशन योजना को लागू नहीं किया गया तो आंदोलन तेज करेंगे। प्रदर्शन में यूथ विंग के अर्जुन महिया, रामचंद्र कुमावत, प्रहलादराम, रणजीत सिंह, बजरंग, अशोक कुमार, लालाराम मीना, मुकेश सैन, नाहर सिंह, किशोर सिंह, अविनाश शर्मा, गणेश, सोमसिंह, विकास, मुकेश, सहीराम, रामवीर व लोकेश गुर्जर शामिल थे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें