परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

गुरुवार, 23 मार्च 2023

राज्यमंत्री जाहिदा की कार्रवाई के विरोध में उतरे शिक्षा संकुल के अधिकारी-कर्मचारी



 राज्यमंत्री जाहिदा की कार्रवाई के विरोध में उतरे शिक्षा संकुल के अधिकारी-कर्मचारी

जयपुर : शिक्षा संकुल में बुधवार सुबह उस समय कर्मचारियों में हलचल मच गई, जब एक कार्यक्रम के लिए यहां पहुंची शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान ने शिक्षा विभाग के अधीन आने वाले कार्यालयों के हाजिरी रजिस्टर मंगवा लिए। ऑफिस का समय सुबह 9:30 बजे का था और कई कर्मचारी घर पर नवरात्र की पूजा के चलते लेट हो गए थे। खान सुबह करीब 9:30 बजे शिक्षा संकुल में स्कूल शिक्षा परिषद कार्यालय पहुंची। पहले तो यहां निरीक्षण किया और यहां के हाजिरी रजिस्टर लिए।


इसके बाद डीईओ, सीडीईओ और संयुक्त निदेशक कार्यालयों के रजिस्टर भी अपने पास मंगवा लिए। वे परिषद में एसएमसी और एसडीएमसी के वर्चुअली आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थी। शाम को कार्यालयों में हाजिरी रजिस्टर वापस भेजे गए जब इस तरह से रजिस्टर शिक्षा राज्यमंत्री के मंगवा लेने की सूचना कर्मचारियों के पास पहुंची, कई कर्मचारी तुरंत कार्यालय पहुंचे नवरात्र स्थापना और नववर्ष के दिन इस तरह हाजिरी रजिस्टर मंगवाने के मामले का मंत्रालयिक कर्मचारियों ने विरोध किया है। उनका कहना है कि जरुरत पड़ने पर रात को 10 बजे तक रुकते हैं तो त्योहार होने पर थोड़ा लेट भी हो सकते हैं।


8 बोर्ड परीक्षा के कार्मिकों को भी मिले मानदेय..

राज्य में दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में लगे कार्मिकों को प्रति दिवस के हिसाब से मानदेय दिया जाता है। दूसरी ओर आठवीं बोर्ड परीक्षा में लगे कार्मिकों व परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र लाने व संग्रहण केन्द्र पर जमा करवाने व परीक्षा केंद्र पर खर्च होने वाली स्टेशनरी का खर्चा नहीं देकर शिक्षा विभाग सौतेला व्यवहार कर रहा है। संघ ने मानदेय देने की मांग की है।

राज्यमंत्री जाहिदा की कार्रवाई के विरोध में उतरे शिक्षा संकुल के अधिकारी-कर्मचारी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें