केंद्र प्रवर्तित योजनान्तर्गत लाभार्थियों के बैंक खाते को आधार से सीडेड करवाने बाबत
कार्यालय निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर
क्रमांक शिविरा / मा/ छाप्रो / CSS / विविध / 2021-22 /
विषय: केंद्र प्रवर्तित योजनान्तर्गत लाभार्थियों के बैंक खाते को आधार से सीडेड करवाने बाबत
उपरोक्त विषयान्तर्गत लेख है कि मोन्द्र प्रवर्तित योजनान्तर्गत छात्रवृति का भुगतान आधार सीड बैंक खाते में किया जाना है ऐसे विद्यार्थी जिनके बैंक खाते आधार सीड नही है उनकी सूचियां सम्बन्धित विद्यालय की शाला दर्पण लॉगिन पर पृथक टैम में उपलब्ध करवाई जा रही है। अधीनस्थ संस्था प्रधान को निर्देशित करें कि उपलब्ध सूची अनुसार दिनांक 30.03.2023 तक विद्यार्थियों का बैंक खाता आधार से सीड करवाया जाना सुनिश्चित करें।

0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें