परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

मंगलवार, 21 मार्च 2023

छात्रों ने बनाए नकल सामग्री के वीडियो, प्राचार्य से की शिकायत


 छात्रों ने बनाए नकल सामग्री के वीडियो, प्राचार्य से की शिकायत

अजमेर। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय की सालाना परीक्षा में कथित तौर पर नकल का मामला सामने आया है। सोमवार को दयानंद कॉलेज में एम.ए. पूर्वार्द्ध समाजशास्त्र के पेपर के बाद कुछ छात्रों ने नकल सामग्री के वीडियो बनाकर प्राचार्य को शिकायत सौंपी। विश्वविद्यालय के टाइम टेबल अनुसार सोमवार सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक एम.ए. पूर्वार्द्ध समाजशास्त्र मैथेडॉलोजी ऑफ सोशल रिसर्च का पेपर हुआ। दयानंद कॉलेज में प्राइवेट और नियमित विद्यार्थी परीक्षा में बैठे। इस दौरान कॉलेज में कथित तौर पर दो प्राइवेट विद्यार्थियों पर विशेष मेहरबानी की गई।


परीक्षा खत्म होने के बाद कई विद्यार्थी कमरे में पहुंचे तो उन्होंने टेबल के अंदर पड़ी नकल सामग्री का वीडियो बनाया। बाद में उन्होंने प्राचार्य डॉ. लक्ष्मीकांत को ज्ञापन सौंपा। विश्वविद्यालय प्रतिवर्ष परीक्षाओं के दौरान आकस्मिक चैकिंग, उड़नदस्ते तैनाती का दावा करता है, लेकिन यह व्यवस्था कहीं नजर नहीं आती, इसीलिए विभिन्न कॉलेज में नकल के मामले सामने आते हैं।


संबंधित वीडियो की जांच कराने के अलावा कॉलेज प्रशासन से पूछा जाएगा। यदि कोई अनियमितता पाई गई तो कार्रवाई होगी।

- प्रो. सुब्रोतो दत्ता, परीक्षा नियंत्रक, मदस विवि


हमने जांच कराई है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि छात्रों ने खुद पेपर रखकर वीडियो बनाए हैं। हम इस मामले में एक्शन लेंगे।

- डॉ. लक्ष्मीकांत, प्राचार्य, दयानंद कॉलेज

छात्रों ने बनाए नकल सामग्री के वीडियो, प्राचार्य से की शिकायत Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें