जयपुर: 30 फीसदी कटौती के साथ ही छपेंगी पुस्तकें
जयपुर. एनसीईआरटी की ओर से इस वर्ष 30 फीसदी सिलेबस कम किया गया है। ऐसे में अब स्टेट बोर्ड की छठी से 12वीं कक्षा के लिए भी 30 फीसदी कटौती के साथ पुस्तकें प्रकाशित की जाएंगी। एनसीईआरटी की पुस्तकों में राज्य स्तर पर कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।राज्य में हिंदी मीडियम की एक से पांचवीं तक की पुस्तकें आरएससीईआरटी की ओर से निर्धारित की जाती हैं। छठी से 12वीं के लिए एनसीईआरटी की पुस्तकों को लागू किया गया है। ऐसे में एनसीईआरटी की पुस्तकों को कटौती के साथ ही प्रकाशित किया जाएगा। एक अप्रेल से स्कूलों में नया सत्र शुरू होने जा रहा है।
ऐसे में बदलाव को लेकर छात्रों में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी।
एनसीईआरटी की ओर से जो सिलेबस निर्धारित किया है, उसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। स्टेट बोर्ड के स्कूलों में छठी से 12 वीं के बच्चों के लिए एनसीईआरटी की पुस्तकों को प्रकाशित किया जा रहा है। -विनोद पुरोहित, सचिव, राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल
राज्य में स्टेट बोर्ड के अंग्रेजी माध्यम स्कूल भी संचालित किए जा रहे हैं। ऐसे में इन स्कूलों में भी सिलेबस बदलाव को लेकर असमंजस है। सरकार के स्तर पर निर्णय हुआ है कि अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में कक्षा तीन से 12वीं की पुस्तकों में कोई बदलाव नहीं होगा। वहीं, पहली और दूसरी की पुस्तकों में बदलाव किया जाएगा। हालांकि बदलाव क्या होगा, इस पर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है।

0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें