सीएम योगी ने चयनित अभ्यर्थियों को दिया नियुक्ति पत्र, अधिकारियों से बोले- किसी के साथ भेदभाव न करें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को नवनियुक्त अधिकारियों को कहा कि सरकार ने छह साल में रोजगार में नई छलांग लगाई है। आज युवा के लिए राज्य व बाहर नौकरी की कमी नहीं है। यूपी ने साबित किया कि वह असीम संभावनाएं वाला राज्य है। लोकभवन में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि छह साल में साढ़े 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि किसी के साथ भेदभाव न करें। उसका उत्पीड़न न हो। जनता को न्याय दिलाने के लिए तैयार करना होगा। पहले 10 साल में आपके काम नींव का काम करंगे। अगर गड़बड़ी करने लगे तो नौकरी से हाथ धो बैठेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चयनित अभ्यर्थियों में डिप्टी कलेक्टर शिवम ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि सरकार ने पारदर्शी तरीके से परीक्षा करवाई। अपने पद पर रहते हुए वह जनता के हितों को प्राथमिकता देंगे। खंड विकास अधिकारी मोहम्मद आसिफ ने कहा कि परीक्षा पूरे अच्छी तरह से हुई। सरकार ने सबका साथ सबका विकास के तहत काम किया। सहायक नगर आयुक्त गौरव ने कहा कि वह शहरी सौंदर्यकरण व साफ सफाई दायित्व पूरी जिम्मेदारी से करुंगा। नायब तहसीलदार पुष्पा यादव ने कहा कि पूरी चयन प्रक्रिया निष्पक्ष व समयबद्ध तरीके से रही। उन्हें उम्मीद नही थी कि उनका नियुक्ति पत्र खुद मुख्यमंत्री द्वारा दिया जाएगा।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें