परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

गुरुवार, 23 मार्च 2023

सरकारी स्कूल के शिक्षक से 87 लाख की ठगी कंपनी में इन्वेस्ट पर ज्यादा मुनाफे का झांसा दे शिक्षक से ठगी, रुपए अटकने का कह निवेश कराता रहा ठग

 

सरकारी स्कूल के शिक्षक से 87 लाख की ठगी कंपनी में इन्वेस्ट पर ज्यादा मुनाफे का झांसा दे शिक्षक से ठगी, रुपए अटकने का कह निवेश कराता रहा ठग


पेट्रोल पंप पर काम करने वाले एक कर्मचारी ने सरकारी स्कूल के शिक्षक से इन्वेस्ट करने और ज्यादा मुनाफे का झांसा देकर 87 लाख रुपए ठग लिए। पहले तो उसने एक लाख रुपए लिए थे। फिर ये रुपए अटकने और आईडी बंद होने का कहकर और रुपए इन्वेस्ट करवाता रहा। फिर उससे रुपए वापस मांगे तो कभी हवाला के रुपए पकड़े जाने तो कभी बैंक का सर्वर डाउन होने का कहकर बहाना बनाता रहा। रुपए नहीं मिले तो पीड़त ने थाने में केस दर्ज कराया। प्रतापनगर थाना पुलिस ने बताया कि महिपाल विश्नोई निवासी जांभा नगर ने बताया कि वे शासकीय स्कूल में शिक्षक हैं।


गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप पर कर्मचारी आरोपी वीरेंद्र निवासी शिकारपुरा से जान-पहचान थी। आरोपी ने कहा कि उसकी एक कंपनी क्रिस्टल मशीनरी के अधिकारी अमित, प्रशांत कुमार रावल, रमेश सोलंकी और राहुल से अच्छी जान-पहचान है। यह कंपनी निवेश करने पर अच्छा मुनाफा देती है। उसने कहा कि दो और कंपनी भारत कॉर्पोरेशन और बी इन्फोर्टेक में भी रुपए निवेश करोगे तो अच्छा मुनाफा मिलेगा। रुपए उसी की आईडी से लगाने होंगे। झांसे में आए शिक्षक ने आरोपी वीरेंद्र को रुपए देना शुरू कर दिए।


लोगों से भी उधार लिए और थोड़े-थोड़े करके 50 लाख रुपए से अधिक दे दिए। इसके बाद उसने कहा कि कंपनी में और रुपए जमा करने होंगे, अन्यथा दिए रुपए अटक जाएंगे और आईडी बंद हो जाएगी। इसके बाद दोस्तों से उधार लेकर और रुपए जमा कराए। इसके बाद भी वह एक ही बात करता रहा कि अभी रुपए नहीं मिलेंगे और रुपए जमा करने होंगे। मुनाफा मांगने पर भी उसने नहीं दिया। रुपए चेक, यूपीआई और अन्य माध्यम से ट्रांसफर किए। इसके सबूत भी हैं।यह लेन-देन मई 2022 से दिसंबर तक हुए। इस दौरान आरोपी ने 87 लाख रुपए ले लिए, जो वापस देने से मना कर दिया और धमकियां देने लगा। इस पर प्रतापनगर थाने में शिकायत की और केस दर्ज कराया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

सरकारी स्कूल के शिक्षक से 87 लाख की ठगी कंपनी में इन्वेस्ट पर ज्यादा मुनाफे का झांसा दे शिक्षक से ठगी, रुपए अटकने का कह निवेश कराता रहा ठग Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें